कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए कानपुर के एक जोड़े ने रविवार को शादी की। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहना हुआ था।

कानपुर (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी के बीच रविवार को कानपुर के एक गुरुद्वारे में एक जोड़े ने मॉस्क पहने हुए शादी की। इस दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। दूल्हे नारायण नारंग ने कहा, "जैसा कि शादी की तारीख पहले से तय थी, हमने कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद देव तिवारी से इस शादी समारोह में मदद ली।" उन्होंने आगे कहा, "समारोह के लिए, माला सहित सब कुछ सैनेटाइज किया गया था। यहां, हर किसी ने सामाजिक दूरी बनाए रखी और सभी मॉस्क और फेस शील्ड से कवर थे।

सिर्फ पांच बाराती हुए शामिल

दूल्हे नारंग ने आगे कहा, 'इस तरह की कम लागत वाली शादी ऐसे समय में काफी अच्छी है।' वहीं दुल्हन अदिति इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड दिखी। उन्होंने शरमाते हुए कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी शादी लॉकडाउन के दौरान होगी। यह अच्छा लगता है।" इस बीच, नारंग की बहन रिचा ने कहा कि समारोह के दौरान केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का ईमानदारी से पालन किया गया। वह कहती हैं, 'सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए, परिवार के प्रत्येक पक्ष से केवल पांच सदस्यों ने शारीरिक रूप से शादी में भाग लिया।' गृह मंत्रालय (एमएचए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है।

कानपुर में सख्ती से होगा लॉकडाउन का पालन

आगरा, कानपुर नगर और मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रुख अख्तियार किया है। उन्होंने इन तीनों जिलों में कोविड केयर की कमान सीनियर अफसरों को सौंपने का आदेश दिया है। इसके साथ ही इन जिलों में लॉकडाउन का पालन भी सख्ती से कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे कामगारों और श्रमिकों को वापस लाने के लिये 200 और ट्रेनों को अनुमति दी गई है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari