-कोर्ट ने सुनवाई के लिए 9 जून की तिथि तय की

JAMSHEDPUR: अखिलेश सिंह की दो मामले में कोर्ट में बुधवार को पेशी होनी थी। लेकिन अखिलेश के कोर्ट में नहीं आने के कारण दोनों ही मामले में कोर्ट ने अगली तिथि दे दी है। दोनों ही कोर्ट में अखिलेश के अधिवक्ता विद्या सिंह की ओर से अर्जी दी गई। आरपी रवि गोलीकांड के मामले में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश क्ख् की कोर्ट में डिस्चार्ज पीटिशन पर बुधवार को बहस होनी थी लेकिन अखिलेश के कोर्ट में उपस्थिति नहीं होने के कारण कोर्ट ने सुनवाई के लिए 9 जून की तिथि तय की। रंजीत सामंत गोलीकांड के मामले में डिस्चार्ज पीटिशन पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तेरह की कोर्ट में होनी थी।

भ्0 हजार का भरा बंदपत्र

अखिलेश ने मंगलवार की शाम उपायुक्त कार्यालय जाकर ख्भ्-ख्भ् हजार रुपये का दो बंदपत्र भरा। अखिलेश मंगलवार की शाम ब् बजे से ब्.फ्भ् बजे तक उपायुक्त की कोर्ट में उपस्थित थे। इस मौके पर उनके अधिवक्ता रंजनधारी सिंह व ममता सिंह उपस्थित थे। उपायुक्त के निर्देश के बाद ख्0 मई से क्9 नवंबर ख्0क्म् तक अखिलेश को तड़ीपार घोषित किया गया है। तड़ीपार की समय सीमा पर अगर अति आवश्यक काम से शहर आना पड़े तो इसकी सूचना पूर्व में उपायुक्त को देनी होगी।

Posted By: Inextlive