Model-actor Pinki Gaur to sue Bhatts for using her photos indiscriminately in Murder 2 .


वैसे भट्ट प्रोडक्शन में कोर्टिंग को लेकर कांट्रोवर्सी होना आम है. इसलिए इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है कि मर्डर-2 भी एक नई कांट्रोवर्सी में फंस गई है. हां, इस बार इस कांट्रोवर्सी ने मर्डर-2 के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं जिसे रिलीज हुए अभी बस 10 दिन हुए हैं. मॉडल-एक्टर पिंकी गौर, मुकेश और महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स को लीगल नोटिस देने के लिए एकदम तैयार हैं. उनके मुताबिक फिल्म में उनकी फोटोग्राफ को उनकी परमिशन के बिना यूज किया गया है. पिंकी जो दिल दोस्ती डांस, कर्म अपना अपना जैसे शोज में नजर आ
चुकी हैं का कहना है, ‘मूवी में एक सीन है जिसमें एक एजेंट प्रॉस्टिट्यूट्स को सप्लाई करने की बात करता है और वह ढेरों लड़कियों की फोटो दिखाता है. उसमें एक मेरी भी फोटो है और वह कह रहे हैं कि यह अभी अपने काम के खातिर बाहर गई हुई हैं.’ वह यह सब देखकर दंग रह गईं.


उनके मुताबिक उन्होंने विशेष फिल्म्स को कभी अपनी फोटोग्राफ्स दी ही नहीं. हालांकि पिंकी को मुकेश और महेश की कम्पनी में काम कर रहे उनके एक दोस्त ने बताया कि वह फोटो एक मॉडल कोऑर्डिनेटर ने प्रोडक्शन हाउस को दी है. पिंकी के मुताबिक, ‘हमारे बीच कोई कांट्रैक्ट नहीं हुआ है. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी.’पिंकी का आगे कहना था कि इससे शायद प्रोड्यूसर्स को कोई फर्क ना पड़ता हो लेकिन मेरी फोटो को एक ऐसे सीन में यूज करना जहां प्रॉस्टिट्यूट्स की फोटो दिखाई जा रही हो सीधे-सीधे मेरे करियर पर असर डालेगा. पिंकी ने इस बात को स्वीकारते हुए कहा कि वह विशेश फिल्म्स को इस बारे में नोटिस भेजेंगी और उनका कहना है, ‘अगर उनका कोई जवाब नहीं आया तो मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दूंगी.’Possible goof-upदूसरी ओर महेश भट्ट का कहना है, ‘अगर आपने फिल्म देखी होगी तो आपको समझ आ जाएगा कि हमारा ऐसा कोई इंटेंशन नहीं था कि हम फिल्म में उनकी फोटो दिखाकर लोगों के सामने उनकी इमेज खराब करें.’महेश ने आगे कहा कि हम मैटर को लीगल तरीके से सॉल्व करने के बजाय आराम से सुलझाने की कोशिश करेंगे. वह कहते हैं, ‘अगर वह विशेष फिल्म्स से ग्रेसफुल अपॉलोजी चाहती हैं तो हमें कोई प्रॉब्लम नहीं है. हम माफी मांगने के लिए तैयार हैं. हां, अगर वह कोर्ट जाकर इस मैटर को

बढ़ाना चाहती हैं तो बात दूसरी है. इससे उसे भी काफी परेशानी होगी वैसे कोर्ट के पास इससे भी इम्पॉर्टेंट केसेज हैं, इसलिए बेहतर होगा इस मैटर को आराम से ऐसे ही सुलझाएं.’

Posted By: Garima Shukla