पूर्व विधायक के आवास पर चस्पा की गई नोटिस

पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई पर कसा कानून का शिकंजा

ALLAHABAD: पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के भाई व पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। बुधवार को फोर्स के साथ उनके घर पहुंचे सीओ सिविल लाइंस श्रीश्चन्द्र, धूमनगंज इंस्पेक्टर अरुण त्यागी ने 82 के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा कराई। इसके बाद मोहल्ले में मुनादी कर कर लोगों को भी उनके घर कुर्की की जानकारी दी गई। इंस्पेक्टर धूमनगंज ने एनाउंस किया कि यदि फरार अशरफ जल्द ही सरेंडर नहीं करते तो उनके खिलाफ कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की की जाएगी।

दो मामलों में जारी है एनबीडब्ल्यू

धूमनगंज थाने में दर्ज दो वर्ष पुराने दो मामलों में अशरफ के खिलाफ कार्ट से एनबीडब्ल्यू जारी है। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। धूमनगंज थाने में दर्ज जयश्री उर्फ सूरज कली के मुकदमे में पुलिस ने बुधवार को अशरफ के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की। कार्रवाई दिन में बारह बजे की गई।

मां-बेटे को मारी गई थी गोली

नोटिस चस्पा होने के बाद ढोल ताशा बजाकर क्षेत्र में मुनादी की गई। बता दें कि दो साल पहले जयश्री और उसके बेटे को गोली मारी गई थी। मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत कई नामजद हैं। पुलिस ने विवेचना में अशरफ का नाम शामिल किया है। अतीक इन दिनों देवरिया जेल में हैं। जयश्री के मामले में ही धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद का भी वारंट बनवाया है।

अशरफ के खिलाफ दर्ज आठ मुकदमे

1 302, 120B , 201

2 147, 148, 149, 504, 506, 307, 387, 120B

3 147, 148, 149, 286, 531, 427 7 Criminal Law Amendment Act

4 147, 336, 427 7 Criminal Law Amendment Act, 3 Prevention of Public Property Act

5 336, 427, 7 Criminal Law Amendment Act

6 147, 336, 427, 7 Criminal Law Amendment Act

7 147, 148, 149, 307, 302, 120B, 506 7 Criminal Law Amendment Act

8 307, 147, 148, 149

(2007 में विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसारर)

जमानत पर छूटकर भी नहीं सुधरे

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी पुलिस ने राजू पाल हत्याकांड में गिरफ्तार किया था। जमानत पर छूटकर बाहर आने के बाद उन्होंने भी राजनीतिक संरक्षण हासिल करने का प्रयास किया था। 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में उनके उतरने की अटकलें रहीं लेकिन किसी पार्टी ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया। इस दौरान भी उनके खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए। इसमें राजू पाल हत्याकांड के गवाह का अपहरण और धमकी देना, इस केस की पैरवी करने वाले अधिवक्ता को धमकाना, झलवा में एक व्यक्ति का लाठी से मारकर हाथ-पैर तोड़ देना और एक महिला और उसके बेटे पर कातिलाना हमला प्रमुख है। ये ऐसे मामले में हैं जिसमें उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। दर्जनो ऐसे मामले हैं जिसमें लोग रिपोर्ट दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा सके। इसमें ज्यादातर मामले जमीन पर कब्जे को लेकर धमकाने, जबरन कब्जा आदि के हैं। पुलिस को फिलहाल धूमनगंज थाने के दो मामलों में कुर्की की कार्रवाई से पहले 82 की कार्रवाई का आदेश मिल चुका है। पुलिस इन्हीं दोनो मामलों में उन्हें तलाश भी रही है।

पूर्व सांसद अतीक के भाई अशरफ के घर मुनादी कर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। इसके बाद भी अशरफ सरेंडर नहीं करते हैं तो उनकी सम्पत्ति कुर्क की जा सकती है। पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए कोशिश कर रही है।

श्रीश चंद्र

सीओ, सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive