इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा रही दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के मेकर्स को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आदेश दिया है कि वे फिल्म में एसिड अटैक विक्टिम के रियल लाइफ वकील को क्रेडिट दें।

नई दिल्ली, (एएनआई)। दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को आदेश दिया कि दीपिका पादुकोण-स्टारर फिल्म 'छपाक' की डायरेक्टर मेघना गुलजार को फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर का केस लड़ने वाले वकील को ड्यू क्रेडिट देना होगा। वकील ने अपने हक के लिए अदालत में दावा किया था। अदालत ने फिल्म निर्माता और निर्माताओं को मुद्दों के निपटारे के लिए समन भी जारी किया और मामले को आगे की सुनवाई के लिए 14 फरवरी की डेट दी है। आदेश के बारे में बताते हुए वकील अपर्णा भट्ट ने जानकारी दी कि कोर्ट ने कहा है मामले से जुड़ी वकील को फिल्म की स्क्रीनिंग में उनके योगदान के लिए क्रेडिट दिया जाना जरूरी है।

Chhapaak Movie Review: फिल्म का इंपेक्ट जबरदस्त है
याचिका पर सुनाया फैसला
वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की थी और आज फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा था कि उन्हें फिल्म में उचित क्रेडिट नहीं दिया गया था। अदालत ने कहा कि दावा करने वाले के योगदान को स्वीकार किया जाना चाहिए क्योंकि उसने कंसलटेशन, इनपुटस और डॉक्युमेंटस जरूरी लीगल सपोर्ट दिया था। कोर्ट ने ये भी कहा कि दावा करने वाले को पूरा हक है कि वो इस तरह की मांग कर सकता है क्योंकि इस तरह का हक उसे एग्रीमेंट में दिया गया है।
पैसा नहीं नाम
आज की हियरिंग में अपर्णा के वकील ने कोर्ट से कहा कि उनके क्लाइंट ने सालों तक लक्ष्मी अग्रवाल का केस लड़ा और फिल्म की स्क्रिप्ट बनाने के दौरान भी मदद की लेकिन फिर भी उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। पारिख ने ये भी कहा कि उन्हें कोई पैसा नहीं चाहिए। वह केवल फिल्म निर्देशक के वादे के अनुसार अपना नाम शामिल करवाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भट्ट को 7 जनवरी को पता चला था कि उनका नाम फिल्म में शामिल नहीं है, जबकि प्रोडेक्शन ने उनसे वादा किया था कि वे अनका ख्याल रखेगा।

Chhapaak box office prediction: दीपिका का स्टार पावर, कंटेंट के दम पर शानदार ओपनिंग की आस
वजह नहीं की स्पष्ट
वकील का ये भी कहना है कि उनके कांट्रीब्यूशन को कई इंटरव्यूज में स्वीकार किया गया था। इसके बावजूद वो नहीं समझ पा रहीं कि फिल्म निर्माता उनको क्रेडिट देने में क्यों हिचकिचा रहे हैं। 10 जनवरी को रिलीज होने वाली छपाक लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड है। लक्ष्मी पर 2005 में, 15 साल की उम्र में, एक शख्स ने एसिड डाल दिया था, और उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा। बाद में, लक्ष्मी ने ऐसे भयानक हमलों को रोकने और दूसरे एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मदद करने के मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए काम किया।

Posted By: Molly Seth