गुवाहाटी से ट्रक द्वारा लखनऊ जा रही थी खेप

-मुखबिर की सूचना पर तेनुआ टोल प्लाजा के पास छापेमारी

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में विदेशी सुपारी के तस्करी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। शुक्रवार रात गोरखपुर के तेनुआ टोल प्लाजा से ट्रक से 75.85 लाख के कीमत की विदेशी सुपारी बरामद की गई। गोरखपुर कस्टम विभाग ने बताया कि यह सुपारी गुवाहाटी से लखनऊ भेजी जा रही थी।

कस्टम विभाग को मुखबिर से जरिए मिली सुचना के आधार पर कस्टम विभाग की अधिक्षिका राधिका त्रिपाठी अपनी टीम के साथ शुक्रवार रात 9 बजे तेनुआ टोल प्लाजा पहुंची और विदेशी सुपारी लदे ट्रक के आने का इंतजार किया जैसे ही टीम ने ट्रक आता देखा उसे रोक लिया। छापेमारी के दौरान ट्रक के अंदर भारी मात्रा में विदेशी सुपारी बरामद की गई। कस्टम उपायुक्त ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बरामद की गई विदेशी सुपारी को ट्रक समेत सील कर लिया गया है। सुपारी भारतीय सुपारी की अपेक्षा सस्ती होती है। इसलिए इसे तस्करी कर भारत में लाया जाता है। बताया कि सुपारी की तस्करी से सालाना करोड़ों रुपए की चपत होती है। उपायुक्त के निर्देशन में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 12 करोड़ से ज्यादा के मूल्य की विदेशी सुपारी जब्त की जा चुकी है। इस मौके पर कस्टम निरीक्षक केएन मिश्रा, अंबिकेश प्रताप सिंह, संजीव सिंह, चालक बीबी तिवारी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive