देश की राजधानी दिल्ली में आज 14000 नए मामले सामने आने की संभावना है लेकिन अभी यहां लाॅकडाउन की आश्यकता नही है। यह बात आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कही है।


नई दिल्ली (पीटीआई) । देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में भी हर दिन तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गुरुवार को दिल्ली में 14,000 नए केस आने कि संभावना है, क्योंकि यहां टेस्टिंग काफी ज्यादा हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने शहर में लाॅकडाउन को लेकर कहा कि दिल्ली के हालात अभी ठीक है। अस्पतालों में अभी बेड्स की व्यवस्था पर्याप्त है।यहां अभी लॉकडाउन की जरूरत नही है। दिल्ली में हो रही सबसे ज्यादा टेस्टिंग
सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा टेस्टिंग हो रही है। इसकी वजह से देश की राजधानी दिल्ली में नए मामलों की संख्या भी अधिक आ रही है। अगर हम भी टेस्ट करना बंद कर दें तो यहां भी नए मामलों की संख्या डेली 500-1000 तक हो सकती है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि, बहुत से राज्य परीक्षण नहीं करते हैं और कहते हैं कि उनके पास मामले नहीं हैं। हम पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं। राज्य सरकार ने पहले ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मजबूत कदम उठा लिए है। वीकेंड कर्फ्यू और नाईट कर्फ्यू कारगर साबित हो रहे है।

Posted By: Shweta Mishra