कुल 277 फंसे हुए भारतीयों को कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से निकाला गया है। वे बुधवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। हालांकि टेस्ट के दौरान किसी की रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया है।

जयपुर (आईएएनएस) ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों का बुरा हाल है। वहां फंसे हुए कुल 277 भारतीयों को निकाल लिया गया है। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि ईरान से भारत लाए गए सभी लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव है। बता दें कि 277 भारतीयों में से, 273 तीर्थयात्री हैं और 4 गैर-तीर्थ यात्री हैं जिनमें 5 बच्चे और एक नवजात शिशु भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि वे बुधवार सुबह जोधपुर पहुंचे। ईरान से लौटे भारतीयों में 149 महिलाएं और 128 पुरुष हैं। वे महान एयर की फ्लाइट से दिल्ली में उतरने के बाद एयर इंडिया के विमान से जोधपुर पहुंचे। यहां सभी को जोधपुर मिलिट्री स्टेशन में सेना कल्याण सुविधा में ले जाया गया।

हवाई अड्डे पर हुई प्रारंभिक जांच

राजस्थान रक्षा विभाग के पीआरओ कर्नल सोमबीत घोष ने कहा, 'भारत लौटने के बाद हवाई अड्डे पर उनकी एक प्रारंभिक जांच की गई और उसके बाद जोधपुर सैन्य स्टेशन में स्थापित सेना कल्याण सुविधा में उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया। सेना, राजस्थान राज्य चिकित्सा अधिकारियों और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। जोधपुर में आराम से रहने और रोगनिरोधी चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए पर्याप्त चिकित्सा और प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। सेना की फैसिलिटी में डॉक्टरों की एक टीम मौजूद है, जो बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करती रहती है।'

Posted By: Mukul Kumar