COVID 19 रविवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर दुबई जाने के लिए तैयार फ्लाइट में सवार सभी 289 यात्रियों को रोक लिया गया। क्योंकि इसमें सफर कर रहे विदेशी पर्यटकों के एक समूह में कोरोनोवायरस पॉजिटिव ब्रिटिश नागरिक शामिल था।

कोच्चि (आईएएनएस)। COVID 19: करोना वायरस पॉजिटिव पाये गए ब्रिटेन के एक नागरिक सहित जिन बीस यात्रियों, को कोच्चि से दुबई जाने वाली उड़ान से उतारा गया था को छोड़ कर बाकी अन्य पैसेंजर्स को उनके सफर पर रवाना कर दिया गया है। दरसल दुनिया के कई हिस्सों के साथ भारत में भी फैल रहे कोरोना वायरस के चलते काफी सर्तकता बरती जा रही है और इसी लिए संडे की सुबह कोच्चि से दुबई जाने वाली एक फ्लाइट से करीब 289 लोगों को उड़ान से पहले ही उतार दिया गया था। ये कदम इस फ्लाइट में सवार एक ब्रिटिश नागरिक को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उठाया गया था।

19 लोगों के ग्रुप का हिस्सा

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के ऑफीशियल्स के मुताबिक यह यात्री 19 लोगों के उस समूह का हिस्सा है जो केरल के मुन्नार शहर में छुट्टियां मनाने आया था और उन पर निगाह रखी जा रही थी। जब वह मुन्नार में अधिकारियों को सूचित किए बगैर कोच्चि हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए और जांच में सामने आया कि उनमें से एक निश्चित रूप से कोरोना पॉजिटिव है, तब अधिकारियों को ये जानकारी मिलने पर कि वह लोग कोच्चि हवाईअड्डे पर हैं और दुबई जाने वाले एक विमान से यात्रा करने जा रहे हैं ग्रुप के सभी यात्रियों को उतारने का फैसला किया गया।

सभी की जांच

ये पता चलने पर कि वे सभी विमान में सवार पैसेंजर्स के साथ घुलमिल गए हैं उधिकारियों ने डिसाइड किया कि बाकी 270 यात्रियों को भी उतार लिया जाए और उनको भी जांच के लिए अस्पताल भेजा जाए। इसके बाद सबकि जांच की गई और सबके ठीक होने का पता चलने के बाद ही उन्हें जाने की इजाजत दी गई इसके बाद इन 19 ब्रिटिशर्स के अलावा सभी यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिए गए हैं। इन सभी को अभी आइसोलेशन में रखा गया है, इनमें से एक को डॉक्टर्स ने कोरोना पॉजिटिव डिक्लेयर कर दिया है। इस अतिरिक्त सावधानी की वजह है कि केरल में पहले ही एक कोरोना पीड़ित की डेथ हो चुकी है।

Posted By: Molly Seth