ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं।

लंदन (रॉयटर्स)ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वे इस वक्त सेल्फ-आइसोलेशन में हैं लेकिन फिर भी सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि 55 वर्षीय जॉनसन ने गुरुवार को कोरोना के हल्के लक्षणों का अनुभव किया, जिसके बाद ही उनका टेस्ट किया गया। जॉनसन ने अपने बयान में कहा, 'पिछले 24 घंटों में मैंने अपने अंदर हल्के लक्षण देखे और टेस्ट में पाया कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। मैं अब सेल्फ-आइसोलेशन में हूं लेकिन मैं वीडियो-कांफ्रेंस के माध्यम से सरकार का नेतृत्व करना जारी रखूंगा क्योंकि हमें वायरस से लड़ना है।'

कई मंत्री हो सकते हैं संक्रमित

हालांकि, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि डाउनिंग स्ट्रीट के कितने कर्मचारियों और वरिष्ठ मंत्रियों को अब आइसोलेट करने की आवश्यकता होगी, जो हाल के दिनों और हफ्तों में जॉनसन के साथ संपर्क कर चुके हैं। जब ब्रिटेन में गुरुवार शाम को स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बैठक खत्म हुई, तो जॉनसन और उनके वित्त मंत्री ऋषि सनक डाउनिंग स्ट्रीट पर अलग-अलग प्रवेश द्वार से बाहर आए और नजदीकी संपर्क में नहीं आए। इससे पहले सरकार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर जॉनसन के पास विदेश सचिव डॉमिनिक रैब को डेल एगेट करने का विकल्प है। सरकारी प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, 'इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी की व्यक्तिगत सलाह पर प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराया था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।'

प्रिंस चार्ल्स भी वायरस के चपेट में

बता दें कि अब तक यूनाइटेड किंगडम में 578 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं और पुष्टि किए गए मामलों की संख्या बढ़कर 11,658 हो गई है। वहीं, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं।

Posted By: Mukul Kumar