दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर संजय डोबाल का सोमवार को निधन हो गया। वह कोरोना पाॅजिटिव थे। डीडीसीए ने संजय की मौत की पुष्टि की साथ ही उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर संजय डोबाल का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। डीडीसीए के सचिव विनोद तिहारा ने एक बयान में कहा, "संजय डोबाल की असामयिक मृत्यु क्रिकेट जगत के लिए दुखद खबर है। वह 52 वर्ष के थे।" उन्होंने कहा, "डीडीसीए की ओर से, मैं अपूरणीय क्षति पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख की घड़ी में हमारे विचार और प्रार्थनाएं दुखद परिवार के साथ हैं। भगवान इस नुकसान से उबरने के लिए परिवार को शक्ति दें।"

pic.twitter.com/JX0Gk55fBw

— DDCA (@delhi_cricket) June 29, 2020

गंभीर ने इनके लिए की थी प्लाज्मा थेरेपी की अपील
संजय डोबाल गंभीर निमोनिया से पीड़ित थे और उन्हें चार परीक्षणों से गुजरना पड़ा और तीन सप्ताह बाद ही उनका कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आया था। दिल्ली के क्रिकेटर मिथुन मन्हास ने उनकी स्थिति के बारे में बताया था और कहा था: "मेरे दोस्त संजय डोबाल निमोनिया के गंभीर मामले से पीड़ित थे। चार परीक्षणों और तीन सप्ताह के अंतराल के बाद, उन्हें COVID-19 का संक्रमण हुआ। कोरोना के बारे में देर से पता लगने और निमोनिया के कारण, उनके फेफड़ों में काफी नुकसान पहुंचा। इसलिए डॉक्टर ने प्लाज्मा थेरेपी का सुझाव दिया था। हालांकि उस वक्त पूर्व भारतीय क्रिकेटरों गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लोगों से आगे आने और डोबाल की मदद करने की अपील की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari