कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का एलान किया था। इसका समर्थन हार्दिक पांड्या और सचिन तेंदुलकर ने किया। पांड्या ने घर पर रहते हुए इस आपदा का डटकर सामना कर रहे डॉक्टर्स को सलाम किया।

कानपुर। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को मेडिकल स्टाफ और अन्य आपातकालीन कर्मियों का स्वागत किया, जो कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए "असली हीरों" की तरह काम कर रहे हैं। हार्दिक ने ट्वीट किया, "सभी मेडिकल स्टाफ और अन्य आपातकालीन कर्मियों को सलाम, जो वायरस से निस्वार्थ रूप से लड़ रहे हैं। हम हमेशा के लिए आपके ऋणी हैं। आप असली हीरो हैं।" इस वीडियो संदेश में हार्दिक परिवार के सदस्यों के साथ चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य आपातकालीन कर्मियों को उनके प्रयासों के लिए सलाम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Salute to all the medical staff and other emergency personnel who are fighting the virus selflessly. We are forever indebted to you. You are the real Heroes. 🙏🏾 pic.twitter.com/ikYM5aR2WW

— hardik pandya (@hardikpandya7) March 22, 2020सचिन ने भी बजाई ताली

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को शाम 5 बजे चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लोगों से अपनी बालकनियों में आने और ताली बजाने की अपील की थी। इस अपील को पूरे देश में एक शानदार प्रतिक्रिया मिली, क्योंकि लोगों ने इस गतिविधि में भाग लिया। सिर्फ आम लोग ही नहीं खास इंसान भी इस मुहिम में शामिल हुए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी वीडियो संदेश बनाकर इसका स्वागत किया।

Today India came together even while staying in our homes.
While we are at home there are many who are selflessly performing their duties.
Thank you to each one of you for putting us before yourself.
The discipline & commitment we showed today needs to continue.#JantaCurfew pic.twitter.com/Cda4z9L4R7

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 22, 2020तेंदुलकर ने जारी किया वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'आज भारत घरों में रहते हुए भी एक साथ आया।जब हम घर पर होते हैं तो कई ऐसे होते हैं जो निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य निभाते हैं।हमें अपने सामने रखने के लिए आप में से हर एक को धन्यवाद।आज हमने जो अनुशासन और प्रतिबद्धता दिखाई है, उसे जारी रखने की जरूरत है।'

सहवाग ने शेयर किया प्यारा वीडियो

सचिन के साथ ओपनिंग साझेदारी निभाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने सड़क पर कूड़ा बीनते हुए एक शख्स का वीडियो शेयर किया है। दरअसल पांच बजे जब सब ताली और थाली बजा रहे थे तब उस शख्स ने भी पीठ पर कूड़ा वाला बैग टांगकर ताली बजाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari