देश में फैले कोरोना वायरस का असर अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज पर भी पड़ा है। दोनों टीमों के बीच दूसरा और तीसरा वनडे अब खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शेष दो एकदिवसीय मैच लखनऊ और कोलकाता के खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे। दूसरा मुकाबला 15 मार्च (लखनऊ) और तीसरा 18 मार्च (कोलकाता) में होने वाले है। खेल मंत्रालय ने एक सलाह जारी की है कि अगर किसी खेल के आयोजन को स्थगित नहीं कर सकते, तो बेहतर है कि इसे एक बड़ी सार्वजनिक सभा के बिना आयोजित किया जाए। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सलाह को मानते हुए कहा, 'युवा मामले और खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा करने के बाद, BCCI ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच बचे बाकी दो मैच अब खाली स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।'

NEWS: The remaining two ODIs of the ongoing series between India and South Africa to be played behind closed doors #INDvsSA
Read More here 👉https://t.co/OU1BLRfg0v pic.twitter.com/r0QQNTJUlX

— BCCI (@BCCI) March 12, 2020बीसीसीआई ने मानी सरकार की बात

बीसीसीआई ने जारी प्रेस रिलीज में कहा, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत सरकार के साथ-साथ युवा मामलों और खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रकोप के मद्देनजर काम कर रहा है।" बता दें गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने COVID-19 को महामारी घोषित कर दिया है। ऐसे में बीसीसीआई भारत सरकार के नियामक निकायों के अनुपालन के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और एथलीटों और प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

बिना दर्शकों के खेला जाएगा मैच

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने शाम को ही पुष्टि कर दी थी कि लखनऊ एकदिवसीय को बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जाएगा, जबकि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने तत्काल प्रभाव से टिकटों की बिक्री को भी रोक दिया है। यूपीसीए के सचिव युधवीर सिंह ने गुरुवार को लखनऊ में संवाददाताओं को इस बात की जानकार दी। युधवीर ने कहा, "सरकार की सलाह लेने के बाद, हमने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ एक चर्चा की और फिर फैसला किया कि दर्शकों को 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे के दौरान स्टेडियम में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari