पाकिस्तान के लिए आईएमएफ ने 1.4 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त कर्ज को मंजूरी दी है। देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 7125 हो गई है।

वाशिंगटन (पीटीआई)Coronavirus के कहर से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। इस वक्त पाकिस्तान बड़ी आर्थिक संकट के साथ जूझ रहा है। इस बीच, उसके लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त लोन की मंजूरी दे दी है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में कोरोना के संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से तुरंत आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया था। इसी के बाद आईएमएफ की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। यह कर्ज 6 बिलियन लोन के अतिरिक्त है, जिसे इस्लामाबाद ने पिछले साल जुलाई में आईएमएफ के साथ भुगतान संकट के संतुलन को समाप्त करने के लिए हस्ताक्षरित किया था।

यह कर्ज पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण

बता दें कि पिछले 24 घंटों में 497 नए संक्रमणों के बाद पाकिस्तान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 7,125 हो गई है। इस अवधि के दौरान कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है, इसी तरह देश में कुल मौतों की संख्या 135 हो गई है। इस बीमारी से अब तक कुल 1,765 लोग ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में 3,376 मामले, सिंध में 2,008, खैबर-पख्तूनख्वा में 993, बलूचिस्तान में 303, गिलगित-बाल्टिस्तान में 245 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 46 मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में यह कर्ज पाकिस्तान के लिए काफी मददगार साबित होगा। इस कर्ज के जरिए पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Posted By: Mukul Kumar