Covid 19 In China : चीन में हाहाकार लाशों से पटे श्मशान घाट, अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार
Covid-19 In China : चीन में कोरोना के ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 से हाहाकार मचा रहा है। श्मशान घाट भरे पड़े हैं। चीन में कोविड से अगले साल करीब दस लाख से अधिक मौतें होने की आशंका है।
बीजिंग (एएनआई)। Covid-19 In China : कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 की वजह से एक बार फिर चीन में हालात बिगड़ रहे हैं। चीन के सामने हालात गंभीर है। वहीं इस संबंध में इनसाइडओवर की रिपोर्ट के अनुसार ऐसी भविष्यवाणी की जा रही है कि आने वाले दिनों में चीन में कोविड से संबंधित दस लाख से अधिक मौतें होने की उम्मीद है। चीन ने हाल के हफ्तों में पहली बार आधिकारिक तौर पर कोविड से होने वाली मौतों को स्वीकार किया है। चीन में श्मशान घाट भरे पड़े हैं और शव फर्श पर पड़े देखे जा सकते हैं। अंतिम संस्कार के लिए तीन दिन तक शवों को इंतजार करना पड़ा। यहां तक कि स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं, जिससे आपातकालीन और श्मशान घाट की सेवाएं बाधित हो रही हैं। इससे चीन के बिगड़ते हालात की झलक मिलती है।
अगले साल दस लाख से अधिक मौतों का अनुमान
इनसाइडओवर की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (आईएचएमई) ने अगले साल दस लाख से अधिक मौतों का अनुमान लगाया है, जबकि चीन की एक तिहाई आबादी के 1 अप्रैल तक कोविड पॉजिटिव होने की उम्मीद है। बीजिंग ने आने वाले महीनों में कोविड संक्रमण की नई तीन लहरों के बारे में चेतावनी दी है। कहा जा रहा है इन हालातों से चीन में गंभीर स्थितियां हैं। बीजिंग आर्थिक सुधार और कोविड नियंत्रण के बीच चयन करने के लिए संघर्ष कर रहा है और अगर चीन आगामी कोविड लहरों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए 'जीरो-कोविड' नीति को फिर से लागू करता है, तो उसकी अर्थव्यवस्था पर भारी प्रभाव पड़ेगा। वहीं अगर नहीं करता तो लोगों की जान को खतरा हो जाएगा। इस तरह से चीन कोविड संक्रमण और आर्थिक संकट की दोहरी मार झेल रहा है।