भारतीय नौसेना ने कोरोना वायरस को देखते हुए कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए एक खास तरह की इंफ्रारेड तापमान सेंसर गन डिजाइन की है। आइये उसके बारे में जानें।

मुंबई (एएनआई) भारतीय नौसेना ने कोरोना वायरस को देखते हुए मुंबई में अपने डॉकयार्ड के प्रवेश द्वारों पर कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए इंफ्रारेड तापमान सेंसर गन डिजाइन की है। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा, 'इस इंस्ट्रूमेंट का निर्माण इन हाउस रेसोर्स के माध्यम से सिर्फ 1000 रुपये की लगत से किया गया है।' बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मुंबई के धारावी के एक 56 वर्षीय व्यक्ति का कल यहां सायन अस्पताल में निधन हो गया, जहां उसे 29 मार्च को भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या बुधवार को 33 से बढ़कर 335 हो गई है।

कोरोना वायरस से अब तक देश में 41 मौतें

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बुधवार शाम तक इस बीमारी के कारण 41 मौतें हुई हैं। वहीं, भारत में अब तक कोविड-19 के 1834 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें 143 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस के प्रसार, उसकी जांच करने के तरीकों के अलावा उसको लेकर लागू किए लाॅकडाउन पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज चर्चा की है। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और शीर्ष नौकरशाह मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यंमत्रियों से कहा कि अगले कुछ हफ्तों में परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वाॅरंटीन आदि पर और ज्यादा फोकस करने की जरूरत है।

Posted By: Mukul Kumar