ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के बुरी खबर है। IRCTC ने कहा कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 22 मार्च से खाना नहीं मिलेगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)कोरोना वायरस संकट के बीच, भारतीय रेलवे की तरफ से खानपान मुहैया कराने वाली कंपनी 'IRCTC' ने शुक्रवार को कहा कि फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार, सेल किचन और मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑन-बोर्ड खानपान सेवाएं अगले नोटिस तक बंद रहेंगी। इंडियन रेल कैटरिंग और टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने एक सर्कुलर में कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि निर्देश 22 मार्च से लागू होंगे। IRCTC ने आगे कहा कि प्रीपेड ट्रेनों में भोजन की आपूर्ति करने वाली स्थिर इकाइयां जो परिचालन में हैं, वे काम करना जारी रख सकती हैं।

मांग बढ़ने पर चाय और कॉफी जैसे आइटम बेचने की दी जा सकती है अनुमति

इसके अलावा, सर्कुलर में आगे कहा गया है कि मांग बढ़ने पर ट्रेन में केवल पैड आइटम, चाय और कॉफी की बिक्री की अनुमति दी जा सकती है। IRCTC ने कहा, 'इस तरह के ऑपरेशन को कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या का उपयोग करके आयोजित किया जाना चाहिए। लाइसेंसधारी से अनुरोध है कि वह बंद होने की इस अवधि के दौरान मानवीय आधार पर अपने कैटरिंग स्टाफ की देखभाल करे। एहतियात के तौर पर, रेलवे ने अब तक देश भर में 245 जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया है और रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के दौरान पैसेंजर ट्रेन सेवाओं को रद करने का भी फैसला किया है। यहां तक रविवार को सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक निकलने वाली लंबी दूरी वाली ट्रेनें भी रद रहेंगी।

Posted By: Mukul Kumar