Covid-19 Kappa Variant: राजस्थान में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों में कप्पा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इस बात की जानकरी राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री ने दी है।

जयपुर (एएनआई)। कोरोना की दूसरी लहर बेशक धीमी हो गई है लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण के विभिन्न वैरिएंट सामने आ रहे हैं। अब कोरोना वायरस के कप्पा वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजस्थान में जीनोम अनुक्रमण के बाद 11 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में कप्पा वैरिएंट की पुष्टि की गई है। इस संबंध में राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस के कप्पा वैरिएंट से संक्रमित 11 मरीजों का पता चला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 मरीजों में से 4 मरीज अलवर से 4 जयपुर, दो बाड़मेर से और एक भीलवाड़ा में मिला है।

Eleven cases of Kappa variant of COVID-19 have been detected in Rajasthan, says State Health Minister Raghu Sharma
(file photo) pic.twitter.com/vHaZl44ejW

— ANI (@ANI) July 13, 2021


देश में पहले भी मामले सामने आए
पिछले हफ्ते एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा था कि कोविड ​​​​-19 का कप्पा वैरिएंट "वैरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट" है और यह एक नया संस्करण नहीं है क्योंकि देश में पहले भी मामले सामने आए हैं। उन्होंने आगे बताया कि कप्पा संस्करण बहुत कम तीव्रता का है और पहले फरवरी और मार्च में इसकी सूचना दी गई थी।
डॉक्टर वीके पॉल ने कहा, "यदि मामलों का पता चलता है, तो इसका मतलब है कि अभी यह वैरिएंट देश में बना हुआ है। कप्पा इससे पहले सामने आए डेल्टा वैरिएंट से कम घातक है।
वर्तमान में राजस्थान में कोरोना के 700 से कम एक्टिव मरीज हैं।

Posted By: Shweta Mishra