Lockdown कोरोना वायरस की वजह से लागू लाॅकडाउन के चलते यूपी सीएम ने बैंकों के दो सार्वजनिक अवकाश कैंसिल कर दिया है। सभी बैंक महावीर जयंती और गुड फ्राइडे पर खुले रहेंगे।

लखनऊ (पीटीआई)Lockdown उत्तर प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य के सभी बैंक लाॅकडाउन के दौरान महावीर जयंती और गुड फ्राइडे पर खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि महावीर जयंती और गुड फ्राइडे - 6 और 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंकाें रोज की तरह काम होता रहेगा जिससे कि जिन योजनाओं के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता दी गई है, उन्हें कोई परेशानी न हो। एसीएस अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में भाग लेने वाले कुछ लोगों की राज्य में मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद संदिग्ध इलाकों को सील कर दिया गया है और हर घर की तलाशी ली जा रही है। पुलिस आयुक्त व्यक्तिगत रूप से उस क्षेत्र के हर घर में तलाशी की निगरानी कर रहे हैं।

कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ड्रोन का व्यापक उपयोग

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने यह भी कहा कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, किशोर अपराधियों को रिहा करने का निर्णय लिया गया है और मुख्यमंत्री ने 248 किशोरों को रिहा करने का निर्देश दिया है। अब तक, 9,137 कैदियों को राज्य में जमानत और पैरोल पर रिहा किया गया है। इसके अलावा, कानून और व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ड्रोन का व्यापक उपयोग करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील पर, कई लोगों ने आगे आकर संकट से निपटने के लिए सरकार को वित्तीय सहायता की पेशकश की, जिसके तहत मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक दिन का वेतन दिया गया। फंड का इस्तेमाल मेडिकल टेस्टिंग लैब और टेलीमेडिसिन में किया जाएगा।all

Posted By: Shweta Mishra