Lockdown के बीच आज सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दी जाए। यूपी में अब तक 1621 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।


लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में इस समय लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन आगामी 3 मई तक रहेगा लेकिन उसके बाद भी राज्य में कोई बड़ा पब्लिक इवेंट नही किया जा सकेगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच 30 जून तक राज्य में किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यूपी सीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि स्थिति के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 स्थिति को लेकर राज्य की 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।
राज्य के हालातों पर है सीएम योगी की पहली नजर

वहीं सीएम योगी हर दिन राज्य के हालातों पर अधिकारियों से चर्चा करते हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार यूपी में अब तक 1,621 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 247 मरीज रिकवर हुए हैं। उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 25 मौतें भी हो चुकी हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटों में 1,429 केस बढ़े है। शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 24,506 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 57 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 775 हो गई है। इस समय में देश में कोरोना के 18,668 केस एक्टिव है। वहीं 5063 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। एक मरीज पलायन कर गया हैं।

Posted By: Shweta Mishra