कोरोना संकट से लडऩे के लिए सभी हरसंभव कोशिश कर रहे। इस बीच विराट कोहली और एबी डिविलियर्स भी आगे हैं। दोनों ने चार साल पुराने अपने बैट ग्लव्स और शर्ट को फंड जुटाने के लिए नीलाम करने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना के खिलाफ जंग में विराट कोहली को एबी डिविलियर्स का साथ मिला है। यह दोनों क्रिकेटर्स चार साल पुराने बैट, ग्लव्स और शर्ट को नीलाम करने जा रहे हैं। ये बैट दोनों के लिए काफी खास है, इससे उनकी काफी यादें जुड़ी हैं। मगर कोरोना संकट को देखते हुए ज्यादा फंड आ सके, इसके लिए दोनों दिग्गज इसे नीलामी में उतारेंगे। ये बल्ला और ग्लव्स 2016 में खेले गए एक आईपीएल मैच से जुड़ा है, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया था।

चार साल पहले दोनों ने खेला था यादगार मैच

आईपीएल 2016 में एक मुकाबला रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस के बीच खेला गया था। जिसमें कोहली और डिविलियर्स दोनों ने शतक जड़ा था। किसी टी-20 मुकाबले में दो बल्लेबाजों को एक ही पारी में शतक लगाना खास है। बता दें वो मुकाबला आरसीबी 144 रनों से जीता था। शुक्रवार को विराट और डिविलियर्स जब इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे, तब उन्होंने इस बात का एलान किया। डिविलियर्स ने कहा, 'मुझे वो मैच याद है, हम 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेल रहे थे। मैंने 129 रन बनाए थे और तुमने भी शतक जड़ा था। एक पारी में दो बल्लेबाज शतक लगाए, ऐसा हमेशा नहीं होता। यह काफी खास है।'

उस मैच से जुड़ी शर्ट और बैट होगा नीलाम

एबीडी ने आगे कहा, 'मैं सोच रहा था इसे कैसे खास बनाया जाए। इसलिए मैंने आपसे उस मैच में इस्तेमाल किए गए बैट को संभालकर रखने को कहा था। मेरे पास भी उस मैच की शर्ट रखी है, जिस पर आपने साइन किए थे। मैंने भी अपनी शर्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। अब मेरे पास मेरी शर्ट, बैट है। मैं चाहता हूं कि हम अपने दोनों बैट, शर्ट और ग्लव्स को लेकर नीलाम करें। मेरा प्लॉन है कि हम इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (bidorbuy.co.za) पर नीलाम करें।' डिविलियर्स ने आगे कहा, 'हम उस मैच से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर कर सकते हैं। लोग इसे खरीदने आएंगे जो भी पैसा आएगा उसे हम आपस में आधा-आधा बांट लेंगे और यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काम आएगा।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari