यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक राज्य में त्योहारों से पहले कोविड मामलों को लेकर अलर्टनेस बढ़ाई जा रही है।


गौतम बौद्ध नगर (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों से पहले कोरोना वायरस को लेकर अलर्टनेस बढ़ा दी गई है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगामी त्योहारों से पहले, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नरेट ने वैश्विक महामारी कोविड​​​​-19 महामारी के मद्देनजर 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत कर दी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिले में बिना किसी अनुमति के सामाजिक समारोहों की अनुमति नहीं है जबकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है।विवाह में अधिकतम 100 लोगों की अनुमति
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिम, रेस्तरां, स्टेडियम अगले आदेश तक अपनी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति देंगे। इसके अलावा विवाह में अधिकतम 100 लोगों की अनुमति है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में नौ ताजा मामलों सहित कोरोना वायरस संक्रमण के 107 सक्रिय मामले हैं। यहां एक ही दिन में 10 नए रिकवर केस सहित अब तक 16,87,145 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस की चपेट में पिछले 24 घंटे में 12,514 लोग आए हैं और 251 लोगों की माैत हुई हैं।

Posted By: Shweta Mishra