तमिलनाडु में सरकार ने यूजी और पीजी के लिए सेमेस्टर एग्जाम रद करने का आदेश दिया गया है। सीएम पलनीसामी ने कहा कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है और स्टूडेंट को अगले एकेडमिक ईयर में जाने की परमीशन दी गई है।


चेन्नई (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संकट के बीच तमिलनाडु सरकार ने एग्जाम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीसामी ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सेमेस्टर एग्जाम को रद करने का आदेश दिया है और स्टूडेंट को अगले एकेडमिक ईयर में जाने की परमीशन दी है। मुख्यमंत्री पलनीसामी ने कहा कि यह निर्णय कॉलेज के छात्रों के लिए सेमेस्टर एग्जाम आयोजित करने की संभावना की जांच के लिए बनाई गई हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। हाई लेवल कमेटी ने कहा कि कोविड -19 महामारी के कारण एग्जाम नहीं कराए जा सकते हैं। छात्रों को केवल इस सेमेस्टर के लिए परीक्षा से छूट दी गई
इस दाैरान मुख्यमंत्री पलनीसामी ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के मार्गदर्शन के आधार पर कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान पाठ्यक्रमों के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को केवल इस सेमेस्टर के लिए परीक्षा से छूट दी गई है। बता दें कि बीती 6 जुलाई को यूजीसी ने टर्मिनल सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के संचालन के लिए देश भर के शैक्षणिक संस्थानों को संशोधित दिशानिर्देश जारी किए थे। गाइड लाइन के अनुसार विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को अपने हिसाब से ऑनलाइन, ऑफलाइन या ब्लेंडेड मोड में आयोजित कर सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra