COVID 19 : कोरोना वायरस की वजह से जहां एक ओर पूरी फिल्म इंडस्ट्री जूझ रही है। वहीं श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर इन दिनों कोरोना से प्रीवेंशन को लेकर एक वीडियो में खूब वायरल हो रहे हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने वीडियो में क्या कहा।

कानपुर। COVID 19 : कोरोना सिर्फ आम आदमी को ही नहीं बल्कि आने वाले समय में अंदेशा है कि देश की अर्थव्यवस्था को भी तोड़ कर रख देने वाला है। हालांकि इस पर जहां एक ओर सभी फिल्मी सितारे अपनी- अपनी बात रख रहे हैं और इससे निपटने के तरीके बता रहे हैं। वहीं श्रद्धा कपूर के भाई व एक्टर सिद्धांत कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। उन्होेंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मैं कोई उपदेशक नहीं हूं पर मैं हो सकता था... राइट साइड में स्वाइप करें और अपनी हेल्थ का ध्यान रखें।' फिलहाल जानते हैं कि सिद्धांत ने वीडिये में क्या कहा है।

View this post on InstagramI&यm no Preacher but I had to ... Swipe Right , take care all ♥️💥💫🌍🔮 #youarethecure #stayathome #coronavirus #familytime #metime #staysafe #everythingsgonnabealright #abetterworld #cometogether.

A post shared by Siddhanth Kapoor (@siddhanthkapoor) on Mar 17, 2020 at 7:57pm PDT

सिद्धांत ने वीडियो में कहीं ये बातें

सिद्धांत ने वीडियो में कहा, 'मैं सिद्धांत कपूर आपको बताना चाहता हूं कि कोरोना के बारे में बात करना जरूरी है। मैं एक ऐसे इंसान को जानता हूं जिनकी रिकवरी काफी अच्छे से हुई है पर मैं कोरोना को लेकर आपसे शेयर करना चाहता हूं कि आप करोना होने पर कैसा महसूस करते हैं और आपको क्या करना चाहिए। सबसे पहले तो परेशानी की बात नहीं है बस ध्यान रखना है कि ज्यादा लोगों से न मिलें और 31 मार्च तक अपने घरों में ही रहें।'

परिवार के साथ घर पर ही कुछ वक्त बिताने की सलाह दी

सिद्धांत ने आगे कहा, 'ये नाॅर्मल फ्लू की तरह ही होता है और इसके होने पर मेरे फ्रेंड ने घर में ही खुद को अकेला कर लिया ताकि किसी और को ये न हो जाए। इसके अलावा सरकार की भी बात सुनें और घर पर रेस्ट के साथ- साथ परिवार को भी समय दें। हमें इस घड़ी में एक- दूसरे का साथ देना चाहिए और एक- दूसरे का हौसला बनना चाहिए।' बात दें कि सिद्धांत कपूर फिल्म हसीना पार्कर में नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी बहन श्रद्धा कपूर लीड रोल में दिखी थीं।

Posted By: Vandana Sharma