दिवाली पर UP आने वालों की COVID-19 जांच अनिवार्य, Coronavirus संक्रमण रोकने को सरकार ने उठाए कदम
Updated Date: Fri, 13 Nov 2020 03:18 PM (IST)दूसरे राज्यों से खास कर दिल्ली से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ या आसपास के इलाकों में आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य हो गई है। प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए यह कदम उठाए हैं। बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड-19 जांच की जाएगी।
लखनऊ (पीटीआई)। सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की 13 टीमों को तैनात किया गया है। यह कदम राजधानी में दिवाली के मौके पर घर आने वालों से संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डाॅ. संजय भटनागर ने कहा कि यहां यात्रियों के कांटैक्ट डिटेल भी लिए जाएंगे।राजधानी में 66,237 लोग हो चुके कोरोना वायरस से संक्रमितभटनागर ने कहा कि सभी संदिग्ध मामलों की जांच उनके घर पर की जाएगी। दीपावली के फेस्टिवल सीजन में कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं। लखनऊ में नोवल कोरोना वायरस से अब तक 66,237 लोग संक्रमित हो चुके हैं और कोविड-19 संक्रमण की वजह से राजधानी में 917 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।