Covid 19 Vaccination: चेन्नई में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही ये वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी। इसके साथ ही कहा कि देश में पोलियो के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा।

चेन्नई (एएनआई)। Covid 19 Vaccination: देश में आज दूसरे फेज का ड्राई रन चल रहा है। कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए ड्राई रन ड्रिल की देखरेख के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने तमिलनाडु के दौरे पर हैं।इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल चेन्नई में आज होने वाले ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दाैरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि हमने 4 राज्यों में सबसे पहले ड्राई रन चलाया था। उसके बाद हमने 2 जनवरी को देश के लगभग 125 जिलों में ड्राई रन चलाया और आज हम 3 राज्य को छोड़कर ( जहां पहले ही ड्राई रन हो चुका है) सभी राज्यों में ड्राई रन चला रहे हैं।

Tamil Nadu: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan visits Government Omandurar Medical College Hospital in Chennai. pic.twitter.com/aWVjtzPmpR

— ANI (@ANI) January 8, 2021


वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं खुश हूं कि इतने कम समय में भारत ने वैक्सीन के विकास में बहुत अच्छा काम किया है। हमारी दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है। हम यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में हैं कि जल्द ही ये वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी। भारत में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट और सबसे कम मृत्यु दर है। कोविड से प्रभावित हुए 1 करोड़ 4 लाख लोगों में से 1 करोड़ से ज्यादा ठीक होकर घर चले गए।

Request the NGOs working in the field of health to help in the smooth conduct of the COVID19 vaccination program and mobilisation of beneficiaries in the best possible manner: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan in #Chennai https://t.co/CKKWVknlL2

— ANI (@ANI) January 8, 2021
पोलियो का राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने पिछले साल हमारे पास एक टेस्टिंग लैब था,आज देश में 2300 लैब हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पोलियो के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 17 जनवरी से शुरू होगा। यह हमारे देश के विशेष रूप से पोलियो से संबंधित समग्र प्रतिरक्षा स्तर को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

Three-day national immunisation drive for Polio will begin on January 17. This is essential to maintain the overall immunity level of our country particularly pertaining to polio: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/8tJ8ECRZBl

— ANI (@ANI) January 8, 2021

Posted By: Shweta Mishra