कोरोना संकट के बीच फंड जुटाने के लिए कोहली और डिविलियर्स ने क्रिकेट किट नीलाम करने का फैसला लिया था। दोनों दिग्गज जिस बल्ले टी-शर्ट और ग्लव्स को नीलामी में उतारेंगे उसकी तस्वीर बल्लेबाजों ने ट्विटर पर शेयर की है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर क्रिकेट किट की तस्वीरें पोस्ट की। जिन्हें वह नीलामी में उतारने जा रहे हैं। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम लाइव चैट पर एनाउंस किया था कि दोनों कोरोना संकट के बीच फंड जुटाने के लिए अपनी किट नीलाम करेंगे। ये किट काफी स्पेशल है। एबीडी और विराट ने इसे 2016 में एक आईपीएल मैच के दौरान इस्तेमाल किया था। इस मैच में दोनों ने शतक बनाया था।

खुद विनर के घर किट पहुंचवाएंगे कोहली

बैट और ग्लव्स की तस्वीरें पोस्ट करने के साथ ही कोहली ने लिखा कि, जो भी इस नीलामी में किट खरीदेगा। विराट खुद विनर से पर्सनली कॉन्टैक्ट करेंगे। यही नहीं नीलामी में खरीदी गई किट को उसके घर भी भिजवाएंगे। अगर आप भी विराट के फैन हैं तो इस नीलामी में भाग ले सकते हैं। यह नीलामी 10 मई तक चलेगी।

View this post on Instagram

I'm glad to be doing this with my very dear friend @abdevilliers17 . All details are mentioned below and more will be communicated in time. 🙏🏼😊 #Repost @abdevilliers17 ・・・ Cricket has given me many incredible memories - and, among the most precious, stands the partnership with @virat.kohli , playing for RCB and against Gujarat Lions in 2016. Everything clicked on what was a truly unforgettable night at the IPL. The capacity crowd at the M. Chinnaswamy stadium were going crazy, and we both scored centuries in a partnership of 229 runs from 96 balls. More importantly, RCB won the match by 144 runs. Now we find ourselves in a global crisis caused by the Covid-19 pandemic, and Virat and I would like to help people in need, people struggling to put food on the table. So we are donating some of the key items from that special day in 2016 - Virat&यs bat and gloves, my shirt and bat - and creating one unique auction item, on the Bid or Buy online platform(link in my bio-type key words in the search button to find the piece). All money raised will be donated to charities supporting people most severely affected by the crisis, split 50/50 between charities working in SA and India. Immediately after the auction closes on 10 May, 2020, I will personally contact the winner and make arrangements for the package to be delivered to your home. Take care and stay safe.

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Apr 27, 2020 at 1:14am PDT

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं

जो क्रिकेट प्रशंसक ये किट खरीदना चाहते हैं वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (bidorbuy.co.za) पर बोली लगा सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद एबीडी ने विराट के साथ चैट के दौरान की थी। आईपीएल 2016 में एक मुकाबला रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस के बीच खेला गया था। जिसमें कोहली और डिविलियर्स दोनों ने शतक जड़ा था। किसी टी-20 मुकाबले में दो बल्लेबाजों को एक ही पारी में शतक लगाना खास है। बता दें वो मुकाबला आरसीबी 144 रनों से जीता था। शुक्रवार को विराट और डिविलियर्स जब इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे, तब उन्होंने इस बात का एलान किया। डिविलियर्स ने कहा, 'मुझे वो मैच याद है, हम 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेल रहे थे। मैंने 129 रन बनाए थे और तुमने भी शतक जड़ा था। एक पारी में दो बल्लेबाज शतक लगाए, ऐसा हमेशा नहीं होता। यह काफी खास है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari