कोरोना वायरस चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में काम कर रहे एक इंटर्न द्वारा गलती से लीक हो गया। अमेरिकी मीडिया ने इस बात का दावा किया है।

नई दिल्ली/वाशिंगटन (आईएएनएस) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट को स्वीकार किया कि कोरोना वायरस चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में काम कर रहे एक इंटर्न द्वारा गलती से लीक हो गया होगा। बता दें कि सूत्रों के आधार पर एक विशेष रिपोर्ट में फॉक्स न्यूज ने दावा किया है कि यह चमगादड़ के बीच स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होने वाला कोई वायरस है। यह कोई बायोवेपॉन नहीं है। वुहान प्रयोगशाला में इसका अध्ययन किया जा रहा है। चैनल ने कहा कि वायरस का प्रारंभिक संचरण बैट-टू-ह्यूमन था और पहला संक्रमित रोगी इसी लैब में काम करता था। वुहान वेट बाजार को शुरू में इस वायरस के मूल स्थान के रूप में पहचाना गया था लेकिन वहां चमगादड़ कभी नहीं बेचे। हालांकि, चीन ने प्रयोगशाला के बजाय वेट बाजार को वायरस फैलाने के लिए दोषी ठहराया है।

वायरोलॉजी लैब से निकला यह वायरस

बुधवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति की ब्रीफिंग में, फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर जॉन रॉबर्ट्स ने दावों के बारे में ट्रंप से सवाल किया। इस पर ट्रंप ने कहा, 'कई सूत्र आज फॉक्स न्यूज को बता रहे हैं कि अमेरिका को अब पूरा विश्वास है, जबकि कोरोना वायरस एक स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होने वाला वायरस है। यह वुहान में एक वायरोलॉजी लैब से निकला। सबसे पहले लैब में काम करने वाली एक इंटर्न इस वायरस से संक्रमित हुई, जिसने बाद में अपने प्रेमी को भी संक्रमित किया। वह फिर वुहान के वेट बाजार में गया, जहां से यह फिर तेजी से फैलने लगा।' राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपोर्ट की न तो पुष्टि की और न ही खंडन किया लेकिन कहानी को ठीक तरह से समझा। राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'हम इस भयानक स्थिति का बहुत गहन परीक्षण कर रहे हैं जो हुआ।'

चीन ने शुरू में वायरस की खबर को की दबाने की कोशिश

इसके बाद, जब ट्रंप से रॉबर्ट्स ने जोर देकर पूछा कि क्या उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ इस मुद्दे पर बात की तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'मैं इस बारे में चर्चा नहीं करना चाहता कि मैंने उनसे प्रयोगशाला के बारे में क्या बात की है। यह अभी अनुचित है।' वहीं, समाचार चैनल ने यह भी कहा कि चीन ने शुरू में प्रकोप को कवर करने के प्रयास किए।

Posted By: Mukul Kumar