कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 14000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 98600 लोग अब तक ठीक हो गए हैं।

कानपुर। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में लाखों लोग प्रभावित हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, यूरोप में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण विश्व भर में तमाम देशों ने लॉकडाउन के उपाय किए हैं। इटली ने देश के भीतर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा लगभग तीन अमेरिकियों में से एक को घर में रहने का आदेश दिया गया है। वहीं, न्यूजीलैंड ने सभी को सेल्फ-क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है और देश में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी है। दुनिया भर में 23 मार्च तक 337,500 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, 98600 लोग इस वायरस से अब तक ठीक हो गए हैं।

यूरोप की स्थिति

अगर यूरोप की बात करें तो इटली में रविवार को इस बीमारी से 651 लोगों की मौत हो गई है। इसी तरह, यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,476 हो गई है। इसके अलावा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कहा कि अगर लोग सरकार की सोशल डिस्टेंस पॉलिसी पर सलाह पर ध्यान नहीं देंगे तो ब्रिटेन को कर्फ्यू लगाने और यात्रा प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता हो सकती है ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। वहीं, ग्रीस ने रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की, सोमवार की सुबह से केवल कुछ अपवादों के साथ आंदोलन को प्रतिबंधित किया। इसके अलावा, स्पेन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,700 से अधिक हो गई है।

अमेरिका का हाल

वहीं, अमेरिका की बात करें तो लगभग 4 में से 1 अमेरिकी को दुकान बंद करने और घर पर रहने का आदेश दिया गया है। अमेरिका में वायरस के कम से कम 23,941 मामले सामने आए हैं और शनिवार शाम तक 306 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, कोरोना से कनाडा में मौत का आंकड़ा रविवार को 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है और अधिकारियों ने वायरस के प्रसार से लड़ने के लिए सावधानी बरतने से इनकार करने वाले लोगों को दंडित करने की धमकी दी।

मिडिल ईस्ट का हाल

वहीं, अगर मिडिल ईस्ट की बात करें तो सऊदी अरब में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद देश भर में सोमवार से कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात देश में आने-जाने वाले उड़ानों को निलंबित करेगा। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 129 लोगों की मौत के साथ ईरान में मौत का आंकड़ा 1,685 तक पहुंच गया है, इसके अलावा ईरान में संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 21,638 पहुंच गई है।

चीन में कोरोना से प्रभावित लोग

अगर चीन की बात करें तो पिछले साल दिसंबर में महामारी की शुरुआत के बाद से देश में दर्ज किए गए 81,093 मामलों में से 72,703 ठीक हो चुके हैं, जबकि इस समय अस्पतालों में केवल 5,120 मरीज ही हैं। इसके अलावा, चीन में इस खतरनाक वायरस से 3270 लोगों की मौत हो गई है।

Posted By: Mukul Kumar