अटाकामा लार्ज मिलीमीटर/सबमिलिमीटर एरे ALMA ने चिली में कोरोना वायरस के प्रसार के कारण अस्थायी रूप से परिचालन बंद कर दिया है।

सैंटियागो (आईएएनएस)दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप, अटाकामा लार्ज मिलीमीटर/सबमिलिमीटर एरे (ALMA) ने चिली में कोरोना वायरस के प्रसार के कारण अस्थायी रूप से परिचालन बंद कर दिया है। वेधशाला ने खुद इस बात की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को ALMA के निदेशक शॉन डफर्टी के हवाले से कहा, 'हमने सभी कर्मचारियों की भलाई और स्वास्थ्य के लिए ALMA को बंद करने का निर्णय लिया है, हम यह चाहते हैं कि जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती तब तक वे अपने परिवार के साथ घर पर ही रहें।' बता दें कि इस तरह का कदम उठाकर सुरक्षित और सफल शटडाउन सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों द्वारा एक अविश्वसनीय प्रयास किया गया है।

अभी भी वेधशाला में एक टीम कर रही है काम

डफर्टी ने कहा कि इस वक्त एक टीम वेधशाला में काम कर रही है जो महत्वपूर्ण टेलिस्कोप सिस्टम को चालू रखने के लिए काम करती है और यह सुनिश्चित करती है कि हम जब भी संभव हो संचालन शुरू करने के लिए तैयार हैं। घोषणा के अनुसार, ALMA 22 मार्च को बंद हो गया है और इसका परिचालन 19 मई से फिर से शुरू होने की उम्मीद है। ALMA उत्तरी चिली के अटाकामा रेगिस्तान में स्थित 66 रेडियो टेलेस्कोप का एक खगोलीय इंटरफेरोमीटर है। इसी बीच, चिली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना वायरस से 2,738 लोग संक्रमित हो गए हैं और अब तक वहां इससे 12 की मौत हो चुकी है।

Posted By: Mukul Kumar