देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी अपने राज्य में एयरपोर्ट पर कोविड-19 परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। यहां दिल्ली से आने वालों का टेस्ट किया जाएगा। इस फैसले के बाद उत्तराखंड भी महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में शामिल हो गया है।


देहरादून (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए उत्तराखंड में शासन से लेकर प्रशासन सभी अलर्ट है। उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, दिल्ली से देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे पर कोविड-19 परीक्षण से गुजरना पड़ रहा है। उत्तराखंड सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है। यह फैसला देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने कहा कि देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट एसोसिएशन की मदद से, दिल्ली से आने वाले यात्रियों के परीक्षण के लिए हवाई अड्डे पर एक स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है।काेविड-19 परीक्षण अनिवार्य करने के लिए तैनात की गई है टीम
इस संबंध में बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, जॉलीग्रांट हवाई अड्डे के निदेशक डी के गौतम ने कहा, उत्तराखंड सरकार ने दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिए काेविड-19 परीक्षण अनिवार्य करने के लिए टीम को निर्देश दिया है। इस घोषणा के साथ, उत्तराखंड महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में शामिल हो गया, जिन्होंने दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली में 38,501 सक्रिय मामले दर्ज किए गए, जबकि उत्तराखंड में 4638 सक्रिय मामले हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या 92,22,217 हो गई है। वहीं देश में मृतकों का आकंड़ा 1,34,699 तक पहुंच गया है।

Posted By: Shweta Mishra