- मंगलवार को दर्ज होगी बायोमैट्रिक पहचान, इसके बाद लॉक कर सकेंगे सीटें

KANPUR: सीपीएमटी काउंसिलिंग के पहले दिन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 49 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इसमें से ज्यादातर आगरा और उसके आस पास के शहरों के लोग ही थे। पहले दिन सिर्फ रजिस्ट्रेशन हुए और अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स चेक किए गए। सर्वर में प्रॉब्लम होने की वजह से काउंसिलिंग का काम थोड़ी देर से शुरू हुआ। मंगलवार को बायोमैट्रिक पहचान दर्ज होने के बाद से प्रॉपर काउंसिलिंग शुरू होगी।

टॉपर भी पहुंचा काउंसिलिंग में

इस साल की सीपीएमटी परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाला आगरा का रौनक अग्रवाल जीएसवीएम में हुई काउंसिलिंग में शामिल हुआ। उसने बताया कि उसकी पहली प्राथमिकता तो आल इंडिया पीएमटी में अच्छी रैंक लाकर एडमिशन लेने की है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर केजीएमयू में एडमिशन तो मिल ही जाएगा। वहीं सोमवार को काउंसिलिंग में 140 रैंक तक के स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। पहले चरण में 300 सीटों की काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन जीएसवीएम से एक भी सीट लॉक नहीं की गई। काउंसिलिंग प्रभारी डॉ। महेंद्र सिंह ने बताया की मंगलवार से बायोमैट्रिक पहचान दर्ज होने के बाद स्टूडेंट्स सीट लॉक कर सकेंगे।

किस मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें-

कुल सीटें एमबीबीएस-1459

लखनऊ-210

कानपुर-159

आगरा-124

इलाहाबाद-125

मेरठ-125

झांसी- 82

गोरखपुर- 82

इटावा-127

अंबेडकरनगर- 85

कन्नौज- 85

जालौन- 85

आजमगढ़-85

सहारनपुर-85

------------------

किस दिन कितनी रैंक तक की काउंसिलिंग

- 22 व 23 जून स्टेट रैंक 1 से 300 तक

- 23 व 24 जून स्टेट रैंक 301 से 700 तक

- 24 व 25 जून स्टेट रैंक 701 से 2200 तक

- 25 व 26 जून स्टेट रैंक 2201 से 7000 तक

- 26 व 27 जून स्टेट रैंक 7001 से 15000 तक

Posted By: Inextlive