- सीपीएमटी की काउंसिलिंग शुरू, डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे स्टूडेंट्स

- मंगलवार से मिलेगी सीट च्वाइस भरने का मौका

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया मंडे से शुरू हुई। काउंसिलिंग के लिए संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पीजीआई, गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर, मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद और लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ को सेंटर बनाया गया। काउंसिलिंग का पहला चरण 27 जून तक चलेगा। बता दें, स्टेट के 13 संस्थानों में एमबीबीएस की 1459 और बीडीएस की 51 सीटें हैं। मंडे को शुरू हुए काउंसिलिंग के दौरान काफी संख्या में स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने के लिए सेंटर पर पहुंचे। स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के लिये सुबह 11 बजे बुलाया गया था। यहां एक से लेकर 300 रैंक तक के छात्रों की काउंसिलिंग हुई।

दो घंटे तक बाधित रहा सर्वर

सीपीएमटी काउंसिलिंग की पहले दिन एक रैंक से तीन सौ रैंक वाले स्टूडेंट्स का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होना था। इसके लिए पीजीआई की ओर से काउंसिलिंग में आने वाले सभी स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों के लिए सेंटर्स पर सभी इंतजाम किए गए थे। हालांकि काउंसिलिंग के पहले दिन सर्वर करीब दो घंटे तक काम न करने के कारण पूरी प्रक्रिया बाधित रही। ऐसे में स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। मंडे को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराने वाले स्टूडेंट्स का मंगलवार से सीट च्वाइस भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive