केंद्रीय एजेंसियों द्वारा दिल्ली समेत देश के 8 राज्यों में आज फिर पीएफआई के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। अब तक दिल्ली में 30 से अधिक हिरासत में लिए जा चुके है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली यूपी और असम समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर टेरर फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ छापेमारी कर रही है। ददिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि इस छापेमारी के दाैरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 30 से अधिक सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत देश के आठ राज्यों में पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एनआईए के एक सूत्र ने बताया कि कुछ राज्यों में स्थानीय पुलिस उनके निर्देश पर छापेमारी कर रही है। 106 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया
बता दें कि बीते 22 सितंबर को पीएफआई के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी कार्रवाई में, संगठन के लगभग 106 पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने बताया कि देश के 15 राज्यों में की गई छापेमारी में जांच एजेंसियों को पीएफआई के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। छापेमारी के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता के साथ भी बैठक की थी जिसके दौरान पीएफआई के खिलाफ एकत्रित तथ्यों की समीक्षा करने और आगे की कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे।

Posted By: Shweta Mishra