RANCHI: बारिश के बावजूद भी पटाखों का बाजार गर्म रहा। मोरहाबादी में सजी पटाखों की दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ रही। किसी ने दो हजार तो किसी ने पांच हजार के पटाखों की खरीदारी की। दो दिन तक लगातार बारिश के कारण पटाखा की दुकान लगाने वाले को थोड़ी निराशा जरूर हुई लेकिन बारिश कम होते ही उनकी चिंता खुशी में बदल गई। मोरहाबादी में पटाखों की बिक्री के लिए नौ दुकान सजाई गई थीं। सभी में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ देखी गई। देर रात तक मोरहाबादी ग्राउंड और जयपाल सिंह स्टेडियम में सजे पटाखों की दुकान पर पहुंचते रहे लोग। रविवार तक दुकानदार अपनी दुकान यहां लगा सकते हैं।

रॉकेट, अनार, चक्री की डिमांड

पटाखों की दुकानों पर रॉकेट, अनार और चक्री बम की डिमांड ज्यादा रही। इसके अलावा आलू बम, सेवन साउंड जैसे भारी आवाज वाले बम की भी खूब खरीदारी हुई। छोटे बच्चे, ग‌र्ल्स और ब्वॉयज में भी पटाखों की दीवानगी देखी गई। सभी अपनी-अपनी पंसद के पटाखों की खरीदारी कर रहे थे। साहू एंड संस के ओनर विवेक प्रसाद ने बताया कि पांच दिन से दुकान लगा रहे हैं। लेकिन जिस दिन से दुकान सजी है बारिश ने हालत खराब कर रखी थी। बारिश जब कम हुई उसके बाद लोगों का आना शुरू हुआ। अब अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

पटाखों की रेट

अनार बम 150 रुपए प्रति डब्बा से

चक्री 200 रुपए डब्बा

रॉकेट 200 रुपए डब्बा से शुरू

आलू बम 90 रुपए डब्बा से शुरू

छुरछुरी 20 रुपए डब्बा से शुरू

Posted By: Inextlive