कहते हैं न कि क्रिकेट काफी रोमांचकारी खेल होता है। मैच में कब और किस टाइम पासा पलट जाए यह कोई नहीं जान सकता। क्रिकेट अनिश्‍चितताओं का खेल है यहां रोजाना नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जो आज तक नहीं टूट पाया। आइए जानें कुछ रोचक तथ्‍य....

1 बॉल पर 286 रन
यह रिकॉर्ड 1893-94 में एक इंग्लिश डोमेस्टिक टूर्नामेंट के दौरान विक्टोरिया और स्क्रैच इलेवन के बीच हुए मैच मे बना था। एक इंग्लिश मैग्जीन में छपी खबर के मुताबिक, विक्टोरिया के एक बैट्समैन ने पारी की पहली ही बॉल पर शॉट जमाया। बॉल मैदान के पास एक पेड़ की डालियों में जाकर अटक गई। जिसके बाद बैट्समैनों रन बनाने के लिए दौड़ पड़े। बॉल पेड़ पर इतनी ऊपर थी कि कोई फील्डर उसको उतार नहीं सकता था और इधर बैट्समैन लगातार रन भागते जा रहे थे। हालांकि विपक्षी टीम ने इस पर आपत्ति भी जताई लेकिन अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी। काफी प्रयास के बाद जब बॉल को पेड़ से उतारा गया तब तक विक्टोरियन बैट्समैनों ने 286 रन दौड़ लिए थे। यह रिकॉर्ड इतना रोचक और अकल्पनीय है कि इसे तोड़ना नामुमकिन है। क्योंकि अब जो नियम है उसके मुताबिक बैट्समैन एक बॉल पर ज्यादा से ज्यादा तीन रन ही दौड़ सकते हैं।
सहवाग ने बनाए थे 1 बॉल पर 17 रन
2004 में पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक बॉल पर 17 रन बनाए थे। मैच में पाकिस्तानी बॉलर नावेद उल हसन बॉलिंग करने आए। उन्होंने तीन लगातार नोबॉल की जिसमें कि दो बॉलों पर चौके लगे। फिर एक सही बॉल की जिस पर कोई रन नहीं बना लेकिन बाद में फिर से उन्होंने दो नोबॉल फेंकी इसमें एक पर चौका लगा और दूसरी पर कोई रन नहीं बना। इस प्रकार तीन चौके और पांच नोबॉल के रन मिलाकर कुल 17 रन बने।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari