-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की शोध एवं यूपीआरटीओयू की बीएड प्रवेश परीक्षा का होगा आयोजन

-यूपीपीएससी करवाएगा यूपी सेक्रेटरिएट परीक्षा

ALLAHABAD: आज संडे है। लेकिन स्टूडेंट्स के लिए यह छुट्टी का दिन नहीं है। इस दिन तीन महत्वपूर्ण परीक्षाएं होंगी। जिसमें हजारों की संख्या में परीक्षार्थी भाग लेंगे। ये परीक्षाएं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (यूपीआरटीओयू) एवं उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) की होगी। इनमें दो प्रवेश परीक्षाएं एवं एक भर्ती परीक्षा शामिल है। परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक अवलोकन कर लें।

दो पालियों में होगी शोध परीक्षा

सबसे पहले बात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट (क्रेट) की करेंगे। शोध प्रवेश परीक्षा दो पालियों में नौ से 12 और दो से पांच बजे के बीच होगी। इसके लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें ब्वायज हाईस्कूल के दोनों केन्द्र एवं आईपीएम स्कूल सिविल लाइंस परीक्षा केन्द्र होगा। इसमें परीक्षार्थियों की संख्या 4567 है। जिसमें मेल कैंडिडेट्स की संख्या 3035 एवं फीमेल कैंडिडेट्स की संख्या 2484 है। डायरेक्टर एडमिशन प्रोफेसर जगदम्बा सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियो को सवेरे 8:30 बजे पहुंचकर केन्द्र पर रिपोर्टिग करवानी होगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित होगा। यदि कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़ा गया तो उसका अभ्यर्थन तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।

बीएड व बीएड स्पेशल एजुकेशन

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र 2015-16 की बीएड एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) की प्रवेश परीक्षा भी होगी। यह परीक्षा प्रदेश के आठ शहरों इलाहाबाद, आगरा, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, मेरठ एवं गाजियाबाद में होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ। प्रेम प्रकाश दुबे ने बताया कि सुबह आठ से 11 बजे तक बीएड की परीक्षा में दो हजार से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे। वहीं एक से चार बजे के बीच होने वाली बीएड (विशिष्ट शिक्षा) परीक्षा में करीब एक हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी शहरों में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

सीटें भी हैं निर्धारित

यूपीआरटीओयू की बीएड प्रवेश परीक्षा के तहत विश्वविद्यालय में प्रदेश के 10 अध्ययन केन्द्रों पर 500 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) में प्रदेश के 11 अध्ययन केन्द्रों पर 440 सीट्स पर प्रवेश होगा। उधर, यूपीपीएससी की एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (यूपी सेक्रेटरी) एग्जाम 2013 का आयोजन भी संडे को होगा। प्रथम चरण में आयोजित इस परीक्षा में तीन प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य हिन्दी सभी के लिए अनिवार्य होगा। तीसरा प्रश्न पत्र सामान्य अंग्रेजी वैकल्पिक होगा। इसमें वही प्रतिभाग करेंगे। जिन्हें द्वितीय चरण में आयोजित होने वाली अंग्रेजी टंकण की परीक्षा देनी है।

बाक्स

सीजीएल टीयर टू का प्रवेश पत्र जारी

स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) सेंट्रल रीजन इलाहाबाद ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर टू परीक्षा 2015 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 एवं 26 अक्टूबर को होगी। 25 को होने वाली परीक्षा पेपर वन एवं टू की होगी। 26 को थर्ड पेपर की परीक्षा होगी। इससे पहले एसएससी ने टीयर वन परीक्षा का परिणाम विगत 29 सितम्बर को जारी किया गया था। जिसमें 1,44,871 परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी। यह परीक्षा विगत नौ और सोलह अगस्त को हुई थी। जिसमें 17,86,047 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

Posted By: Inextlive