कॉलेज ऑफ कॉमर्स में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा मामले में एक नया खुलासा हुआ है। रहस्यमय परिस्थितयों में लापता छात्रा ने अपने भाई और मंगेतर को मदद करने के लिए एक मैसेज भेजा था। इसके बाद से ही उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। पुलिस का कहना है कि पहले शिकायत में मैसेज का जिक्र नहीं था। अब छात्रा की लास्ट लोकेशन के आधार पर पड़ताल की जा रही है।


पटना (ब्यूरो)। पत्रकार नगर थानांतर्गत कॉलेज ऑफ कॉमर्स से संदिग्ध परिस्थिति में लापता छात्रा आकांक्षा के मामले में नया खुलासा हुआ है। उसने पिता को आखिरी बार कॉल करने के बाद भाई और होने वाले पति को व्हाट्स एप पर 'प्लीज हेल्प मी' का मैसेज भेजा था। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आकांक्षा के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड खंगाली जा रही है। टावर लोकेशन भी लिया जा रहा है। तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। उसके पिता ने जो आवेदन दिया था, उसमें वाट्सएप मैसेज का जिक्र नहीं था।एडमिट कार्ड लेने गई थी कॉलेज
रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की एनटीपीसी कॉलोनी निवासी मिथिलेश कुमार चौरसिया की बेटी आकांक्षा कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। वह 25 जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे कॉलेज से एडमिट कार्ड लाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम चार बजे उसने पिता को कॉल कर बताया कि कॉलेज में काफी भीड़ है। कुछ देर बाद आकांक्षा के मोबाइल से उसके भाई और होने वाले पति के मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज गया, जिसमें प्लीज हेल्प मी लिखा था। मैसेज मिलते ही घरवालों ने फौरन आकांक्षा को कॉल की, लेकिन मोबाइल बंद मिला। घरवालों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं मिला। तब उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मार्च में होनी थी शादीमिथिलेश के मुताबिक, मार्च में आकांक्षा की शादी थी। वह शादी को लेकर बहुत खुश थी। अक्सर अपने होने वाले पति से भी फोन पर बात करती थी। उसके बात-व्यवहार में कोई बदलाव नहीं था। अब घरवालों को अनहोनी की चिंता सता रही है।patna@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh