सिडनी में तेजी से फैल रहे कोरोना के चलते वहां होने वाले टेस्ट मैच पर खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड गुरुवार को बैठक करेगा। बता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा।

सिडनी (रायटर्स)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड गुरुवार को बैठक करने जा रहा है। जिसमें फैसला लिया जाएगा कि क्या न्यू साउथ वेल्स में नए कोरोना वायरस प्रकोप के बाद सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट आयोजित करवाया जा सकता है। एक प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि मैच के आयोजन पर अंतिम निर्णय अभी नहीं लिया जाएगा। सिडनी के उत्तरी समुद्र तट उपनगरों में पिछले सप्ताह के अंत में नए कोरोना वायरस सामने आने के बाद तीसरा टेस्ट स्थल बहस का विषय रहा है।

क्रिकेट बोर्ड क्या लेगा निर्णय
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं, ने स्वीकार किया कि यह बोर्ड के लिए एक आसान निर्णय या प्रक्रिया नहीं थी। लैंगर कहते हैं, 'मुझे पता है कि बहुत काम हो रहा है। मुझे पता है कि यह अविश्वसनीय रूप से जटिल है। यह सिर्फ कहने की बात नहीं है। कई स्टेक होलडर भी इस निर्णय का हिस्सा हैं। मुझे यकीन है कि (सीए बोर्ड) खेल के लिए सही निर्णय लेकर आएगा।"

रोहित तो सिडनी में ही हैं
सिडनी में नए COVID-19 मामलों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 100 हो गई। ऑस्ट्रेलिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर वस्तुतः देश के बाकी हिस्सों से अलग कर दिया गया है, यहां 14-दिवसीय क्वारंटीन अनिवार्य है। बता दें भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय सिडनी में भी अपना क्वारंटीन पूरा कर रहे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari