ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वहां नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। सिराज ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जांच के बाद माना कि भारतीय खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। ऐसे में उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

मेलबर्न (एएनआई)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पुष्टि की कि सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों पर नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंटीग्रिटी एंड सिक्योरिटी प्रमुख शॉन कैरोल ने बुधवार को सिडनी टेस्ट के दौरान भीड़ के व्यवहार की जांच पर एक अपडेट दिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के एक बयान में कहा गया है, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान SCG में भीड़ के व्यवहार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है।"

दोषी के खिलाफ सख्त एक्शन
बयान में आगे कहा गया, 'सीए पुष्टि करता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। मामले में सीए की अपनी जांच खुली हुई है, सीसीटीवी फुटेज, टिकटिंग डेटा और दर्शकों के साथ साक्षात्कार अभी भी उन जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के प्रयास में विश्लेषण किया जा रहा है। जो भी इसमें दोषी पाया जाता है। उसे लंबे समय तक के लिए बैन किया जाएगा, साथ्स ही पुलिस भी कार्यवाही करेगी।' इसी के साथ क्रिेकट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह जीरो टोलरेंस नीति पर काम करता है और भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से माफी मांगता है।

यह था पूरा मामला
बता दें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट में दर्शकों ने सिराज और बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की थी। हालांकि उस मुकाबले में अंपायर ने टीम इंडिया को मैच छोड़कर बाहर जाने की अनुमति दे दी थी मगर कप्तान रहाणे ने इससे इनकार कर दिया था। इस बात का खुलासा भारत लौटने के बाद सिराज ने किया था। खैर सिडनी टेस्ट ड्रा रहा था। उसके बाद गाबा में भारत ने कंगारुओं को तीन विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत की ऐतिहासिक जीत ने भी ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari