कोरोना संकट के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वित्तिय समस्यायों से जूझ रहा है। बोर्ड के पास स्टॉफ को देने के लिए सैलरी नहीं है। यही नहीं बोर्ड का करीब 80 परसेंट स्टॉफ नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

सिडनी (रायटर्स)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स ने कर्मचारियों से कहा है कि बोर्ड इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। और छंटनी के बिना अगस्त के अंत में अपने बिलों का भुगतान करने में सक्षम नहीं होगा। इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने शनिवार को दी। यह खबर सामने आते ही हड़कंप सा मच गया है। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को लगभग 80त्न कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना की घोषणा की थी। इसके बाद से बोर्ड से जुड़े स्टॉफ काफी परेशान हैं। छंटनी के अलावा बोर्ड ने 30 जून तक स्टॉफ को सिर्फ 20 परसेंट सैलरी देने का एलान किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जूझ रही संकट से

ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द ऑस्ट्रेलियन' और 'द एज' के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कोरोना के चलते दुनिया भर में आई आर्थिक मंदी से बड़ा नुकसान हो रहा है। गुरुवार को, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा था कि "कोरोना वायरस महामारी के खेल उद्योग पर प्रभाव किसी एक खेल से बड़ा है।' उन्होंने आगे कहा, "हम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में सचेत हैं और लगातार उस पर प्रबंधन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम अपने लोगों, स्वयंसेवकों और समुदायों की स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने और जल्द से जल्द व्यवसाय में लौटने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों और संबंधित सरकारी एजेंसियों से सलाह लेना जारी रखेंगे।'

अब वर्ल्डकप से है उम्मीद

कोरोना वायरस ने ऑस्ट्रेलिया में 6,500 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है जिसमें 65 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में सभी खेलों को कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते स्थगित किया जा चुका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस साल दो बड़े टूर्नामेंट के आयोजन की उम्मीद होगी, जब देश अक्टूबर और नवंबर में पुरुषों के ट्वेंटी 20 विश्व कप की मेजबानी करेगा, जबकि भारत नए साल के आसपास चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा। अगर ये दोनों इवेंट होते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को काफी फायदा हो सकता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari