इंडियन प्रीमियर लीग IPL के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हो जाएगी। कुछ कंगारु प्लेयर्स हैं जो ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल भी खेल रहे। ऐसे में जब वह यहां से टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वापस अपने देश लौटेंगे तो उनके पास टेस्ट की तैयारी का समय नहीं होगा।

मेलबर्न (रायटर्स)। ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख टेस्ट खिलाड़ी, जिनमें बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और पेसर पैट कमिंस शामिल हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में शुरु हो रही शीफील्ड शील्ड में नहीं खेल पाएंगे। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर टेस्ट प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस बात की जानकारी कंगारु टीम के कप्तान टिम पेन ने दी। ये सीरीज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए अहम है क्योंकि उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट खेलना है। मगर स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन जैसे बड़े नाम फिलहाल इंडियन आईपीएल में व्यस्त हैं जो 10 नवंबर तक चलेगा।

आईपीएल खेलने के बाद रहना होगा 14 दिन क्वारंटीन
ऑस्ट्रेलिया की शीफील्ड शील्ड का शुरुआती चार राउंड इस सप्ताह के अंत में शुरू हो रहा है। इसमें न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच टूर्नामेंट का आखिरी मैच 17 नवंबर से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया में COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए बाहर से आने वालों के लिए 14-दिवसीय क्वारंटीन अनिवार्य है। ऐसे में जब आईपीएल खेलकर कंगारु खिलाड़ी अपने देश लौटेंगे तो उन्हें पहले क्वारंटीन पीरियड से गुजरना होगा।

बिना तैयारी के कैसे खेलेंगे टेस्ट
टिम पेन ने कहा कि आईपीएल खिलाड़ियों के लिए गाबा में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से पहले शील्ड क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा, जो कि दिसंबर की शुरुआत में तैयार किया गया था। तस्मानिया के कप्तान ने मंगलवार को होबार्ट में संवाददाताओं से कहा, "मैंने ऐसा नहीं सोचा था जब देश में प्रतिबंध वापस आएंगे।' हालांकि, पेन ने चिंताओं को खारिज कर दिया कि आईपीएल वाले क्रिकेटर्स विराट सेना के खिलाफ टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होंगे। पेन कहते हैं, 'ये वे क्रिकेटर है जो रेड बाॅल से व्हाॅइट और टी-20 से टेस्ट के आदी होने में ज्यादा समय नहीं लेते। यह एक मुद्दा कभी नहीं रहा है और हम इसे होने की उम्मीद नहीं करेंगे।" ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में एक टेस्ट की योजना बनाई थी, लेकिन इसे पिछले महीने स्थगित कर दिया गया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari