पाकिस्तान बनाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच सिडनी में टी-20 प्रैक्टिस मैच खेला गया। मेहमान पाकिस्तान ने इस मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की।

कानपुर। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेला। मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 135 रन का लक्ष्य दिया था जिसे पाक टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन फखर जमान ने बनाए। वहीं ओपनर बाबर आजम ने भी 34 रन की उपयोगी पारी खेली।
टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलने आई है पाक टीम
पाकिस्तान क्रिेकट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। कंगारु सीनियर टीम फिलहाल श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 3 नवंबर से पाकिस्तान के साथ टी-20 सीरीज खेलनी होगी। पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी फिर दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस बड़ी सीरीज से पहले मेहमान पाकिस्तान फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की अनुभवहीन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन टीम के साथ सिडनी में प्रैक्टिस मैच खेल रही है।

CA XI: Ryan Gibson, Jake Fraser-McGurk, Chris Lynn (c), Nathan McSweeney, Alex Ross, Baxter Holt (wk), Will Sutherland, Chris Green, Ben Dwarshuis, Dan Fallins. Mickey Edwards.

— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2019


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन टीम-
रेयान गिब्सन, जेक फ्रेसर, क्रिस लिन (कप्तान), नाथन मैक्स्वीनी, एलेक्स राॅस, बाॅक्सटर हाॅल्ट, विल सदरलैंड, क्रिस ग्रीन, बेन द्वेरशुस, डाॅन फालिन्स और मिकी एडवर्ड्स।
पाकिस्तान इलेवन टीम-
फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), हैरिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान और खुशदिल शाह।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari