टी-20 लीग का पांचवा मैच इंडियन क्रिकेट फैन्‍स को हमेशा याद रहेगा। याद दिला दें कि इस मैच में बंगलुरु ने दिल्‍ली की टीम को 15 रनों से मात दी थी। ये बंगलुरु टीम की पहली जीत थी। अब बात करें कि ये मैच क्रिकेट फैन्‍स को क्‍यों याद रहेगा। इसके यादगार बनने का कारण बने मैच के दौरान मध्‍यमक्रम में बल्‍लेबाजी करने आए भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव। मैच में केदार जाधव के एक शॉट ने क्रिकेट प्रेमियों को पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। कैसे किया केदार जाधव ने ये कमाल आइए जानें।


यहां दिखाया ऐसा कमाल टी-20 लीग के पांचवे मैच में 13वां ओवर कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में था। इस ओवर की पहली गेंद का सामना करने मैदान में उतरे थे केदार जाधव। ब्रेथवेट की गेंद पर जाधव ने देखते ही देखते ऐसा शॉट खेला कि क्रिकेट फैन्स को अपनी माही की याद आ गई। केदार जाधव के मारे इस हेलिकॉप्टर शॉट को देखकर स्टेडियम में बैठा उनका हर एक फैन खुशी से झूम उठा। पढ़ें इसे भी : टी-20 में इस रिकॉर्ड को बनाने में मलिंगा को लग गए 10 सालशानदार फॉर्म को रखा बरकरार


गौरतलब है कि एक बार फिर से जाधव ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है। इसी के साथ उन्होंने बंगलुरु के लिए बेहद अहम पारी खेली है। जबरदस्त शॉट्स खेलते हुए इन्होंने 37 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जाधव की इस पारी में इन्होंने 5 चौके और 5 छक्के भी जड़े। पढ़ें इसे भी : पत्नी का दिल तोड़ कर डर रहे हैं गंभीर, कहीं वो मार ही ना डालेधोनी शॉट लिस्ट में किया खुद को शामिल

याद दिला दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनके हेलीकॉप्टर शॉट के लिए जाना जाता था। वहीं अब इस टी-20 मैच में बंगलुरु की ओर से खेलते हुए ऐसा ही एक बेहतरीन शॉट मारा केदार जाधव ने भी और कर लिया खुद को धोनी की कतार में खड़ा।  पढ़ें इसे भी : IPL 2017: सबसे ज्यादा रन बनाने में कोहली से आगे निकले रैना, टॉप 5 में ये खिलाड़ी हुए शामिल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma