ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्‍ट गाबा मैदान पर खेला जा रहा। वैसे तो एशेज सीरीज देखने दर्शक हमेशा उत्‍साहित रहते हैं लेकिन इस बार कुछ अनोखा है जो दर्शकों को स्‍टेडियम तक खींचे ला रहा। वो है स्‍वीमिंग पूल जी हां यहां आप तैरते-तैरते क्रिकेट का मजा ले सकते हैं....


इससे बेहतर क्या होगा कि, भरी गर्मी में आप पानी में बैठें हो और सामने मैदान पर क्रिकेट चल रहा। यह नजारा है एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का, जोकि ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज हमेशा ही दर्शकों को एक्साइटेड करती आई है। इस बार तो स्टेडियम में स्वीमिंग पूल बनाकर उसे और रोमांचक बना दिया है।टेस्ट मैच के पहले दिन यहां काफ भीड़ देखी गई। स्टेडियम खचाखच भरे थे, पूल में भी लोग मजे से क्रिकेट देख रहे थे। कुछ लोगों ने सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरु कर दिया।उसके बाद यहां जब भी कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाता है, दर्शक जल्दी से जल्दी स्वीमिंग पूल की टिकट बुक करा लेते हैं। एशेज सीरीज में भी ऐसा ही कुछ हुआ।
पूल में बैठे-बैठे मैदान का अलग ही नजारा दिखता है, यहां लोग आराम से सामने क्रिकेट होता देख रहे हैं। एशेज सीरीज में पांच टेस्ट खेले जाएंगे। जिसमें पहला टेस्ट गाबा में आयोजित किया जा रहा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari