भारत के खिलाफ टी-20 और वन-डे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका टीम आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियां कर चुकी है। जिसके तहत आज शुक्रवार से बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।


ध्यान खींचने का पूरा प्रयास दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इस मैच के साथ खुद को लंबे प्रारूप में ढालने की कोशिश करेंगे। वहीं, भारत के युवा खिलाड़ी इन दो दिनों में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का पूरा प्रयास करेंगे। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पांच नवंबर से मोहाली में खेला जाएगा। ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच के जरिये टेस्ट टीम के सदस्य चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल को अफ्रीका के बेहतरीन तेज गेंदबाजों के खिलाफ खुद को परखने का मौका मिलेगा। इनके अलावा दिल्ली के सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद, कर्नाटक और मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर और श्रेयस अय्यर के पास दमदार प्रदर्शन के जरिए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने का मौका होगा। बैकअप के तौर पर टीम में
विकेटकीपर नमन ओझा के लिए भी यह खुद को पहली पसंद ऋद्धिमान साहा से बेहतर साबित करने का एक मौका है। गेंदबाजों में राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज नाथू सिंह, मुंबई के शार्दुल ठाकुर और स्पिनर कर्ण शर्मा तथा जयंत यादव पर नजरें होंगी। पारंपरिक लेग स्पिनर कर्ण शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर चुके हैं, जबकि बायें हाथ के स्पिनर जयंत को बैकअप के तौर पर टीम में रखा गया है। हरियाणा के ऑफ स्पिनर जयंत दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारत "ए" की तरफ से खेल चुके हैं और उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है।दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम के अधिकांश सदस्य टी-20 और वनडे टीम में भी थे लिहाजा खुद को यहां के हालात के अनुरूप ढाल चुके हैं। तेज गेंदबाज वर्नेन फिलैंडर और विकेटकीपर डेन विलास सीमित ओवरों की टीम में नहीं थे, जिनके लिए यह मैच भारतीय पिचों के अनुकूल ढलने का एकमात्र मौका है।चिर परिचित फॉर्म में नहींदक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान हाशिम अमला अभी तक चिर परिचित फॉर्म में नहीं दिखे हैं। वह क्रीज पर अधिक समय बिताकर खोई फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष एकादश में आज चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), केएल राहुल, उन्मुक्त चंद, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, नमन ओझा, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, शार्दुल ठाकुर, नाथू सिंह, कर्ण सिंह, कुलदीप यादव और शेल्डन जैकसन मैदान पर उतरने वाले हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका हाशिम अमला (कप्तान), एबी डिविलियर्स, तेंबा बावुमा, जेपी डुमिनी, फाफ डुप्लेसिस, डीन एल्गर, सिमोन हार्मर, इमरान ताहिर, मोर्नी मोर्केल, वर्नेन फिलैंडर, डेन पीट, कैगिसो रबादा, डेल स्टेन, स्टियान वान जिल और डेन विलास है।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra