-आईपीएल की तर्ज पर साकची गुरुद्वारा मैदान में जीबीपीएल का आयोजन किया गया

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल

गुरुद्वारा बस्ती प्रीमियर लीग (जीबीपीएल)-2014 के तहत चल रहे क्रिकेट मैच का खिताब ब्लास्टर की टीम ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में ब्लास्टर ने स्पार्क को 48 रनों से हरा दिया। स्पार्क टीम मैच हार गई, लेकिन टीम के ऑलराउंडर प्रेम को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला, जबकि विनर टीम ब्लास्टर के नवनीत कुमार बेस्ट बैट्समैन व मनिंदर सिंह बेस्ट बॉलर बने। इस टूर्नामेंट में मैजिक टीम थर्ड पोजीशन पर रही। आईपीएल की तर्ज पर साकची गुरुद्वारा मैदान में जीबीपीएल का आयोजन किया गया।

48 रन से हराया

साकची स्थित गुरुद्वारा मैदान में खेले गए फाइनल मैच में स्पार्क ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का डिसीजन लिया। पहले बैटिंग करते हुए ब्लास्टर की टीम ने 12 ओवर में 132 रन बनाए। टीम के बलजीत ने 20, गोल्डू ने 24, नवनीत ने 42 व दीपक ने 19 रन बनाए। स्पार्क की ओर से प्रेम व बिट्टू ने 3-3 व लाल्ली ने 2 विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी स्पार्क की टीम 83 रन बना कर पैवेलियन लौट गई। स्पार्क की ओर से बिट्टू ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि बंटी ने 12 रन का योगदान दिया।

Posted By: Inextlive