पांच जनवरी को भारत के खिलाफ खेले जानें वाले पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की अगुवाई अब पूरी तरह से फिट फाफ डु प्लेसिस करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन को भी खेल में शामिल किया गया हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज़ी के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मौरिस को इस बार 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है। इसी तरह आज हम भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे बतायेंगे हैं।


भारत के साथ तीन टेस्ट मैचों का सीरीजभारतीय टीम इस वक्त मैच खेलने साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच 13 से 17 जनवरी के बीच और तीसरा मैच 24 से 28 जनवरी तक साउथ अफ्रीका के जोहांनिसबर्ग के ग्राउंड में खेला जाएगा। दिलचस्प बात ये है कि भारतीय टीम अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई भी सीरीज जीत नहीं पाई है। ऐसे में देखना ये है कि इस बार नतीजा क्या होता है।दक्षिण अफ्रीका की टीम से खेलने वाले प्लेयर इस टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रिका की ओर से भारत के खिलाफ, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, तेम्बा बावुमा, क्विंटन डिकाक, टेयुनिस डि ब्रूएन, एबी डिविलयर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, एंडिल फेलुकवायो, वर्नोन फिलैंडर, कैगिसो रबाडा, डेल स्टेन खेलने वाले हैं।
फीट नहीं होने के चलते टीम से बाहर थे डु प्लेसिस


बता दें कि कुछ दिनों तक फीट न होने के चलते डु प्लेसिस और फ़ास्ट गेंदबाज स्टेन टीम से बाहर थे। इसके अलावा यही वजह रही कि जिम्बाब्वे के खिलाफ वे दोनों एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। लेकिन दोनों ने साउथ अफ्रीका टीम में फिर से वापसी कर ली है, ऐसे में देखना है कि भारत के खिलाफ इनका प्रदर्शन कैसा होता है।

Posted By: Mukul Kumar