क्रिकेट के मैदान पर आप ने बल्‍लेबाज को बॉलरों को धुनते हुये तो कई बार देखा होगा। ऐसे में विकेट लेने के बाद जब बॉलर बल्‍लेबाज के पास पहुंचा तो कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। कुछ ही पलों में क्रिकेट का मैदान कुश्‍ती ग्राउंड में बदल गया। मैदान पर बुरे बर्ताव के चलते दोनो टीमों के खिलाडि़यों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया में हुई घटना
ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर खिलाड़ी उस समय भिड़ गए जब एक बल्लेबाज ने विकेट लेने का जश्न मना रहे गेंदबाज को कंधा मारकर जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया। क्रिकेट के नियम बनाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने मैदान में खराब बर्ताव के लिए हाल में सजा देने के नए नियम की घोषणा की। विक्टोरिया का तेज गेंदबाज एस्कडेल के बल्लेबाज को बोल्ड करने के बाद जश्न मनाता हुआ उसकी ओर आ रहा है।

 


जब बल्लेबाज ने गेंदबाज को पटका
बल्लेबाज को गेंदबाज का ऐसे जश्न मनाने का तरीका नागवार गुजरा। उसने कंधा मारकर गेंदबाज को मैदान पर गिरा दिया। इसके बाद एक क्षेत्ररक्षक बल्लेबाज की ओर बढ़ा और उसे धक्का दिया।  फिर क्या था एक के बाद एक साथी क्षेत्ररक्षक भी झड़प में शामिल हो गए। गेंदबाज को चार हफ्ते की निलंबित सजा सुनाई गई है। बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षकों को अगले साल जनवरी तक प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk


 

Posted By: Prabha Punj Mishra