वर्ल्‍ड कप के पहले सेमीफाइनल में अब सिर्फ 24 घंटे ही बचे हैं इस दौरान न्यूजीलैंड को करारा झटका लगा गया. टीम के फॉस्‍ट बॉलर एडम मिल्ने इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में 23 वर्षीय तेज गेंदबाज मैट हेनरी को शामिल किया गया है.

ICC ने की पुष्टि
आइसीसी की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि मिल्ने की जगह हेनरी को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही उनके बाएं पैर में चोट की समस्या सामने आई थी. इसके बाद एमआरआई स्कैन से पता चला कि उनकी चोट गंभीर है और वो आगे इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उनके रिप्लेसमेंट के लिए आइसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेटी के सामने प्रस्ताव रखा गया था जिसे मान लिया गया.
सिर्फ 8 वनडे खेले हैं हेनरी
टीम में शामिल हुए मैट हेनरी काफी अनुभवहीन प्लेयर हैं. हेनरी ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए आठ वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं. अब ऐसे में जब सेमीफाइनल जैसा बड़ा मुकाबला होना है तो कीवियों को कहीं न कहीं यह बदलाव भारी पड़ सकता है. चोटिल एडम मिल्ने पूरे टूर्नामेंट में काफी प्रभावशाली रहे थे लेकिन उनका बाहर जाना न्यूजीलैंड के लिए चिंता का कारण बन सकता है. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari